Team India, IND vs BAN , team india , Bangladesh cricket team

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच फिलहाल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। लेकिन टेस्ट सीरीज के बाद दोनों के बीच टी20 सीरीज शुरू होगी। सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट सीरीज के लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान होने वाला है। टीम इंडिया की टीम में बदलाव होने वाला है और 3 खिलाड़ी बाहर होने वाले हैं। ऐसे में यह टीम कैसी होगी, आइए आपको बताते हैं।

IND vs BAN टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी में होगा बदलाव

अगर भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। इसकी वजह बुची बाबू टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव का चोटिल होना है। आपको बता दें कि सूर्या के हाथ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

ऐसे में उनके बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होने की संभावना है। अगर वह सीरीज से बाहर होते हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी।

शुभमन गिल को मिल सकता है आराम

लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम मिलने की संभावना है। उनकी जगह बतौर ओपनर ईशान किशन को मौका मिलने की संभावना है। साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर आने की भी चर्चा है।

अगर ऐसा होता है तो हार्दिक एक बार फिर कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे। किशन की बात करें तो उन्होंने पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक लगाया था और अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी भी खेली थी।

ईशान किशन की हो सकती है वापसी

फिर ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी में अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए शतक लगाया, जिसने सभी का ध्यान खींचा क्योंकि उनका शतक काफी आक्रामक और तूफानी था। यही वजह है कि बांग्लादेश (IND vs BAN ) के खिलाफ उनकी टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है।

इसके अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल के अलावा रियान पराग और खलील अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसकी वजह इन दोनों खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन है।

IND vs BAN T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ईशान किशन (विकेटकीपर बल्लेबाज), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर बल्लेबाज), रिहान पराग, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत कि होगी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में छूटी!

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत को मिलेगी भारी सजा, IND vs BAN टेस्ट के बाद T20 से गौतम गंभीर करेंगे बाहर, ये विकेटकीपर करेगा रिप्लेस