ऋतुराज नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है Shubman Gill को रिप्लेस करने का हकदार, दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ भरी हुंकार
ऋतुराज नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है Shubman Gill को रिप्लेस करने का हकदार, दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ भरी हुंकार

Shubman Gill: शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है। वह वनडे में तो बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 में वह कुछ खास बल्लेबाज नहीं हैं। खासकर टेस्ट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत को निराश ही किया है।

ऐसे में अक्सर उन्हें टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग होती है और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देने की बात होती है। लेकिन गायकवाड़ नहीं बल्कि कोई दूसरा खिलाड़ी टीम इंडिया में गिल की जगह लेने का हकदार है। दलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी के तूफानी प्रदर्शन को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Shubman Gill को रिप्लेस करेगा यह खिलाड़ी!

आपको बता दें कि फिलहाल दलीप ट्रॉफी चल रही है, जिसमें खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार देखने को मिल रहा है। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी शामिल है। इस घरेलू टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन तूफानी है। सिर्फ इस टूर्नामेंट में ही नहीं, अभिमन्यु का प्रदर्शन सभी घरेलू टूर्नामेंटों में शानदार रहा है।

खास तौर पर प्रथम श्रेणी टूर्नामेंटों में। यही वजह है कि वह शुभमन गिल (Shubman Gill) से ज्यादा टीम इंडिया में चुने जाने के वह हकदार हैं।

दलीप ट्रॉफी में अभिमन्यु ईश्वरन का शानदार प्रदर्शन

दलीप ट्रॉफी में अभिमन्यु ईश्वरन के प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ शतक जड़ा है। उन्होंने 170 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का देखने को मिला। यह उनका दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने इंडिया सी के खिलाफ शतक जड़ा था।

उन्होंने इंडिया सी के खिलाफ नाबाद 157 रनों की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन की वजह से कहा जा रहा है कि अभिमन्यु भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill)से ज्यादा हकदार हैं।

ईश्वरन भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए

गौरतलब है कि अभिमन्यु ईश्वरन अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्हें भारत के लिए मौका जरूर मिला है। लेकिन वे भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा कि वे अब तक भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं।

उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वे घरेलू क्रिकेट में बंगाल क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं और लगातार रन बनाते आ रहे हैं। उनके बल्ले से 96 मैचों की 164 पारियों में 47 से ज्यादा की औसत से रन निकले हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 24 शतक और 29 अर्धशतक भी लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें: अभिमन्यु ईश्वरन राजनीति के कारण नहीं मिली जगह

इसे भी पढ़ें: BCCI की राजनीति की भेंट चढ़ रहा है इस घातक खिलाड़ी का करियर, पर्ची खिलाड़ी को मौका देने के लिए कर रहे हैं अनदेखा