RCB , Vijay Kumar Vaishakh, Duleep Trophy 2024

RCB: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के साथ भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेली जा रही है, जिसमें कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें आईपीएल में रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर की ओर से खेलने वाले एक गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस खिलाड़ी ने 10 विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं?

दलीप ट्रॉफी में RCB के खिलाड़ी का कमाल

आपको बता दें कि विजय कुमार वैशाख आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हैं। उन्हें 2023 में 20 लाख की कीमत पर बैंगलोर ए के साथ जोड़ा गया था। अब इस गेंदबाज ने दुलीप ट्रॉफी में अपने तूफानी प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। भारत की सी टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के आखिरी राउंड में 4 विकेट लिए। उनका यह प्रदर्शन सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि दलीप ट्रॉफी के हर मैच में देखने को मिलता है।

वैशाख विजय कुमार ने 10 विकेट लिए

आपको बता दें कि विजय कुमार वैशाख ने दलीप ट्रॉफी में अब तक 2 मैच खेले हैं। पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया। इसके बाद दलीप ट्रॉफी के आखिरी राउंड के मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए। यानी आरसीबी (RCB) के इस गेंदबाज ने चार पारियों में 10 विकेट लिए हैं। आंकड़ों से समझा जा सकता है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह गेंदबाज कितना खतरनाक है।

वैशाख विजय कुमार बल्ले से भी कमाल

विजय कुमार वैशाख सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी खतरनाक हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शतक लगाया है। उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है। अगर उनके घरेलू क्रिकेट पर नज़र डालें तो कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने 22 मैचों में 23 की औसत और 3 की इकॉनमी से 92 विकेट लिए हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 472 रन बनाए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए और टी20 में उन्होंने बल्ले से क्रमश: 96 और 35 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी क्रमश: 34 और 41 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: विजय कुमार वैशाख  का प्रदर्शन टेस्ट में शानदार 

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने कटवाई नाक, RCB के फ्लॉप गेंदबाज के आगे सिर्फ इतने रन पर हुए OUT