"नागिन डांस करवा दिया", Jasprit Bumrah ने उधेड़ी बांग्लादेश की बखिया, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए गजब रिएक्शन
"नागिन डांस करवा दिया", Jasprit Bumrah ने उधेड़ी बांग्लादेश की बखिया, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए गजब रिएक्शन

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कातिलाना गेंदबाजी कर बवाल काट दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम उनके सामने घुटने टेकती नजर आई। जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने बांग्लादेश की पहली पारी को महज 149 रन पर समेट दिया। ऐसे में इन तीनों की गेंदबाजी से फैंस काफी प्रभावित हुए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हो रही है।

Jasprit Bumrah की गेंदबाजी ने मचाया धमाल

19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन की तूफ़ानी शतक की बदौलत 376 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (56) और रवींद्र जडेजा (86) ने अर्धशतक जड़ा।

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के उतरी बांग्लादेश टीम 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शाकिब अल हसन टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 32 रन निकले। अन्य कोई भी खिलाड़ी इससे ज्यादा रन की पारी नहीं खेल सका। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी ने मेहमान टीम की नाक में दम कर दिया।

भारतीय गेंदबाजों की तिकड़ी ने बांग्लादेश टीम की नाम में किया दम

इन तीनों गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। जसप्रीत बुमराह के हाथ चार विकेट लगी। उन्होंने शादमन इस्लाम, मुशफ़िक़ुर रहीम, हसन महमूद और तस्कीन अहमद का विकेट जस्सी के नाम रहा।

मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटकी। टीम इंडिया की इस गेंदबाजी से भारतीय फैंस काफी खुश हुए। इसके चलते तीनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते नजर आए।

फैंस ने पढ़ें जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ों में कसीदे

यह भी पढ़ें: यह खिलाड़ी बन सकता है मोहम्मद शमी का बेस्ट रिप्लेसमेंट 

यह भी पढ़ें: काउंटी चैंपियनशिप में युज़वेंद्र चहल ने मचाया धमाल कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के संजय मांजरेकर भारत के लिए 200 मैच खेल चुका है ये भारतीय खिलाड़ी इस गेंदबाज के हाथों विराट कोहली ने गंवाया अपना विकेट