Yuzvendra Chahal ने काउंटी क्रिकेट में कोहराम मचाकर चयनकर्ताओं को दिखाया आईना, 2 मैच में लिए इतने विकेट
Yuzvendra Chahal ने काउंटी क्रिकेट में कोहराम मचाकर चयनकर्ताओं को दिखाया आईना, 2 मैच में लिए इतने विकेट

भारतीय क्रिकेट के धाकड़ स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं। एक समय पर टीम इंडिया की रीढ़ माने जाने वाले इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ताओं ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका है।

पिछले एक साल उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में युज़वेंद्र चहल ने अपना क्रिकेट करियर बचाने के लिए विदेशी चार दिवसीय लीग काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। इसमें उनकी (Yuzvendra Chahal) फिरकी ने जबरदस्त का प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं को आईना दिखाया।

Yuzvendra Chahal की गेंदबाजी ने मचाया कोहराम

टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं। इस विदेशी लीग मे उन्होंने अपनी गेंदबाजी से गदर मचा दिया है। उनकी फिरकी बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई है। उन्होंने इस जबरदस्त गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

यूजी ने टूर्नामेंट के चार मैच खेले हैं, जिसके शुरुआती दो मुकाबलों में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की। डर्बीशायर के खिलाफ खेले गए मैच उनके हाथ नौ विकेट लगी, जबकि लीसेस्टरशायर के साथ हुई भिड़ंत में भी उन्होंने नौ विकेट झटकी।

Yuzvendra Chahal ने चयनकर्ताओं को दिखाया आईना

गौरतलब है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पिछले एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं दी है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2023 में दिया था। इसके बाद से ही वह वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

यूवी के लिए यह एक बड़ा झटका था, क्योंकि वह भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और सफल स्पिनरों में से एक हैं। ऐसे में अब काउंटी चैंपियनशिप में कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने सिलेक्टर्स को आईना दिखा दिया है।

Yuzvendra Chahal की हो सकती है टीम में वापसी

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की इस फ़ॉर्म को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। दरअसल, भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। भारतीय चयनकर्ता उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में जगह दे सकते हैं। बता दें कि IND vs BAN टी20 सीरीज का आगाज छह अक्टूबर से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला नौ अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, 12 अक्टूबर को तीसरा टी20 मैच होगा।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की उल्टी गिनती शुरू, 20 साल का ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस, रूतुराज-रजत को दिन में दिखाए तारे

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस कर सकती है IPL 2025 से पहले रिलीज आवेश खान की दिलीप ट्रॉफी 2024 की धमाकेदार पारी IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा से मागी मांगते नजर आए ऋषभ पंत