Rishabh Pant ने LIVE मैच में रोहित शर्मा से मांगी माफी, इस वजह से टीम का करवा दिया तगड़ा नुकसान
Rishabh Pant ने LIVE मैच में रोहित शर्मा से मांगी माफी, इस वजह से टीम का करवा दिया तगड़ा नुकसान

Rishabh Pant: भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट की पहली पारी में मुश्किल में डाल दिया है. बांग्लादेश ने 40 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए.

जबकि सिराज को 1 विकेट मिला. सिराज के खाते में भी 2 विकेट जुट सकते थे. अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) यह बड़ी गलती नहीं करते तो. हालांकि, पंत अपनी इस गलती के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मांफी भी मांगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Rishabh Pant ने रोहित को रिव्यू लेने से किया मना

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक मस्तमौला खिलाड़ी है. चाहे बैटिंग कंरे या फिल्डिंग. उनकी मस्ती मैदान पर कम नहीं होती है. वह लगातार मैदान पर बातें करते रहते हैं. ऐसा ही नजारा बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर के दौरान देखने को मिला.

मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. उनके सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन थे जो 12 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे थे. सिराज के ओवर के चौथे ओवर में हसन बीट हो गए. गेंद उनके बल्ले को चकमा देते हुए पैड पर जा लगी.

सिराज ने जोरदार अपील की और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पूरे आत्मविश्वास के साथ रिव्यू लेने के लिए कहा, लेकिन, कप्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात जो रिव्यू लेने से मना कर रहे थे.

पंत की गलती से सिराज नाराज, टीम को भी नुकसान

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बड़ी गलती भारतीय टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. जब रिप्ले में देखा गया कि गेंद पिच इन लाइन पर गिरी थी और सीधा विकेटों को हिट कर रही थी.

जिसमें साफ तौर से देखा गया कि अगर रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की बात ना मानी होती तो भारत को चौथे ओवर में ही जाकिर हसन के रूप में दूसरा विकेट मिल सकता था.

इस दौरान देखा गया कि सिराज पंत के इस फैसले नाराज दिखें तो वहीं पंत ने कप्तान को इशारा किया कि उनसे LBW इम्पैक्ट लाइन जज करन में बड़ी चूक हो गई.

 

यह भी पढ़े: “मुझे क्यों मार रहे हो” LIVE मैच में बवाल, ऋषभ पंत से भिड़े लिटन दास, VIDEO जमकर हुआ वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...