"कहना आसान है लेकिन...", Ravindra Jadeja की बल्लेबाजी पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ऐसी बात
"कहना आसान है लेकिन...", Ravindra Jadeja की बल्लेबाजी पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ऐसी बात

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा (Ravindra Jadeja) और रवि अश्विन की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 376 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर शतक जड़ा तो वहीं जडेजा ने भी 86 रनों की शानदार पारी खेली। 

एक वक्त पर टीम इंडिया मुश्किल हालातों के गुजर रही थी उस समय अश्विन और जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मिलकर भारतीय टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर सांतवें विकेट के लिए 195 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। रविंद्र जडेजा की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए जानते हैं उन्होंने जडेजा को लेकर क्या कहा है। 

यह भी पढ़ें – धोनी के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय बने ऋषभ पंत, बांग्लादेश के खिलाफ कायम किया ये रिकॉर्ड

Jadeja के फैन हैं संजय मांजरेकर

भारत के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा की 86 रनों की शानदार पारी के बाद उनके फैन हो गए। यह बात हम नहीं कह रहे हैं खुद उन्होंने ही बताई है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ करते हुए लिखा,

‘जहाँ तक जडेजा की बात है तो वह मेरे पसंदीदा हैं! वह उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के निर्धारित प्रारूप में महारत हासिल कर ली है। वह इससे विचलित नहीं होते। यह बात ज़्यादातर लोगों के लिए कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है।’

बांग्लादेश के खिलाफ Jadeja की शानदार पारी 

चेन्नई में खेले जा रहे पहले मुकाबले में एक वक्त पर भारतीय टीम ने 6 विकेट गवा दिए थे और स्कोर 150 के पार भी नहीं पहुंचा था। जडेजा (Ravindra Jadeja) और अश्विन की जोड़ी ने सांतवे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को खराब परिस्तिथियों से निकाला। अपनी इस पारी के दौरान जडेजा ने 124 बॉलों का सामना करते हुए 86 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए। 

मजबूत स्तिथि में भारतीय टीम 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और पहले सेशन में भारत ने तीन बल्लेबाज गवा दिए। इसके बाद यशस्वी जयस्वाल और ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की पारी को संभाला और आगे बढ़ाया लेकिन लंच के बाद एक बार फिर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद अश्विन और जडेजा Ravindra Jadeja) ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया औऱ भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन ने बना डाला ये महारिकॉर्ड