धोनी के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय बने Rishabh Pant, बांग्लादेश के खिलाफ कायम किया ये रिकॉर्ड
धोनी के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय बने Rishabh Pant, बांग्लादेश के खिलाफ कायम किया ये रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। मुकाबले के पहले ही दिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस लिस्ट में शुमार होने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम भी शामिल हो चुका है। इससे पहले केवल धोनी ही इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने 4 हजार से ज्यादा रन बनाए थे। 

यह भी पढ़िए – 20 पारी – 2 शतक, विराट कोहली क्यों हो रहे टेस्ट क्रिकेट में बार-बार फेल, जानिए 3 बड़े कारण

धोनी के साथ इस लिस्ट में शामिल हुए Rishabh Pant 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 39 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे कर लिए। इसी के साथ वो धोनी के बाद ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। पंत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 4014 रन हो चुके हैं। ऋषभ पंत से पहले इस लिस्ट में केवल महेंद्र सिंह धोनी का नाम ही था। धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए 17092 रन बनाए हैं। 

इंजरी के बाद वापसी कर रहे Rishabh Pant 

भारत के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय के बाद चेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। साल 2022 में एक्सीडेंट के बाद किसी को भी उनकी वापसी की उम्मीद नहीं थी लेकिन सभी अटकलों को गलत साबित करते हुए पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रेड बॉल क्रिकेट में उनकी इंजरी के बाद पहली टेस्ट सीरीज है। पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत को शुरूआत तो अच्छी मिली लेकिन उसे वो बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। 

धोनी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में सबसे ऊपर खड़े हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान उन्होंने 17092 रन बनाए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम शुमार है उनके नाम 4014 रन हो चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सैयद किरमानी का नाम आता है उन्होंने बारत की तरफ से खेलते हुए 3132 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़िए –कुलदीप यादव को नहीं मिला प्लेइंग XI में मौका तो नाराज हुए संजय मांजरेकर, टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी खोटी