Sanju Samson ने दलीप ट्रॉफी को बना डाला T20, 10 चौके - 3 छक्के समेत जड़े इतने रन, गेंदबाज हो गए तंग
Sanju Samson ने दलीप ट्रॉफी को बना डाला T20, 10 चौके - 3 छक्के समेत जड़े इतने रन, गेंदबाज हो गए तंग

Sanju Samson : भारत और बांग्लादेश पहले टेस्ट में आमने-सामने हैं। वहीं, दुलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया डी और इंडिया बी के बीच मुकाबला है। इस मैच में इंडिया डी की ओर से खेल रहे संजू सैमसन काफी तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दुलीप ट्रॉफी के मुकाबले में इंडिया बी टीम के खिलाफ वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है। आइए आपको बताते हैं कैसी रही यह पारी

Sanju Samson ने दलीप ट्रॉफी में वनडे स्टाइल में की बल्लेबाजी

आपको बता दें कि इंडिया डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। केएस भरत ने अच्छी पारी खेली। उनके बाद रिकी भुई ने भी अच्छा योगदान दिया। संजू सैमसन (Sanju Samson )ने भी अच्छा खेल दिखाया है। संजू ने यहां वनडे स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए।

वह इंडिया बी टीम के खिलाफ उन्होंने 107 के स्ट्राइकरेट से 83 गेंदों में 89 रन की पारी खेली है इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के भी निकले। बता दें कि संजू अभी नाबाद हैं और कल अपनी पारी को जारी रखेंगे।

शतक के करीब पहुंचे संजू

संजू सैमसन (Sanju Samson ) की बल्लेबाजी की बदौलत श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम 250 का आंकड़ा छूने में सफल रही है। आपको बता दें कि केरल के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन पहले मैच में कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन दूसरे मैच से इस खिलाड़ी ने अपने रनों में चार चांद लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद अब मैच में उनका शानदार खेल देखने को मिल रहा है।

अगर वह इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो इस मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे। जिस तरह से वह अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि वह शतक लगा देंगे। उनका यह प्रदर्शन टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की नजर में जरूर आएगा।

संजू ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा

गौरतलब है कि संजू सैमसन (Sanju Samson ) ने अब तक टीम इंडिया के लिए सफेद गेंद के क्रिकेट में खेला है। उन्हें लाल गेंद के क्रिकेट के लिए नहीं चुना गया है। लेकिन हाल ही में दलीप ट्रॉफी के मैचों में उनका प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्हें देखकर लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब वह लाल गेंद के क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे।

हालांकि, अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। क्योंकि संजू का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 63 मैचों में 38 की औसत से कुल 3688 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने कि होगी बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में एंट्री  

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन की चमकी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में शामिल, इस विकेटकीपर को किया रिप्लेस