KL Rahul , team India , Mehdi Hasan Miraz, ind vs ban

Team India: भारतीय टीम पहले टेस्ट में बांग्लादेश का सामना कर रही है। टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का यह 200वां इंटरनेशनल मैच है। लेकिन खास बात यह है कि 200वें मैच के बाद भी इस खिलाड़ी की जगह अगले मैच के लिए टीम में स्थाई नहीं है। कौन है यह खिलाड़ी और क्यों 200 मैच खेलने के बाद भी यह खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है, आइए आपको बताते हैं?

200 मैच खेलकर भी Team India में अपनी जगह पक्की नहीं कर सका ये खिलाड़ी

आपको बता दें कि स्टार खिलाड़ी केएल राहुल चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा हैं। यह उनका 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच भी है, उन्होंने एक दशक पहले डेब्यू किया था। लेकिन अपने 200वें अंतरराष्ट्रीय मैच में राहुल का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसा वे चाहते थे।

उन्हें ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 16 रन पर आउट किया। वे ऐसे समय में बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें थीं। जब वे मैदान पर आए तो भारत का स्कोर 94/4 था।

भारत के लिए केएल राहुल का प्रदर्शन काफी खराब रहा

इसलिए उम्मीद थी कि लोकेश राहुल अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया को यहां से बाहर निकालेंगे। लेकिन वे महज 16 रन पर आउट हो गए। तब भारत का स्कोर 144/6 हो गया। यही वजह है कि अगले मैच के लिए राहुल को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

उनकी जगह टीम मंगल अगले मैच में सरफराज खान को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है। आपको बता दें कि पहले मैच में भी दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलने की चर्चा थी। लेकिन टीम प्रबंधक ने अनुभव का हाथ थामा, इसलिए राहुल को चुना गया

राहुल की जगह सरफराज खान को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

हालांकि अगले मैच में राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसकी वजह उनका खुद का खराब प्रदर्शन और सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन है। जानकारी के लिए बता दें कि सरफराज खान ने भारत (Team India) के लिए बहुत कम मैच खेले हैं।

लेकिन जितने भी मैच उन्होंने खेले हैं, उनमें उन्होंने प्रभावित किया है। साथ ही घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इतना शानदार है कि वो टीम इंडिया में जगह बनाने के पहले दावेदार हैं। उनके अच्छे प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका औसत 89 का है। यही वजह है कि उन्हें अगले साल भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के कारण इस प्रतिभावान खिलाड़ी को किया गया बाहर 

ये भी पढ़ें: केएल राहुल या सरफराज? रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-XI में किसे देंगे मौका, कप्तान ने किया ऐलान