5 पारी सिर्फ 104 रन... दिलीप ट्रॉफी 2024 में Shreyas Iyer का हुआ बुरा हाल, पीछा नहीं छोड़ रहा डक
5 पारी सिर्फ 104 रन... दिलीप ट्रॉफी 2024 में Shreyas Iyer का हुआ बुरा हाल, पीछा नहीं छोड़ रहा डक

Shreyas Iyer: दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी का मुकाबला इंडिया बी टीम से है। इस मैच में भारत डी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वह डी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वह शून्य पर आउट हो गए। यह सिर्फ इसी मैच में नहीं है, बल्कि दलीप में अय्यर का प्रदर्शन सभी मौकों पर बेहद खराब रहा है। आइए आपको उनके अब तक के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Shreyas Iyer का बेहद खराब प्रदर्शन

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों मैचों की चार पारियों में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 9, 54, 0, 41 रन बनाए हैं।

दलीप ट्रॉफी के तीसरे मैच में अय्यर पहली पारी में भी शून्य पर आउट हो गए थे। यानी कुल पांच पारियों में उन्होंने दो बार शून्य रन बनाए हैं। ये उनके तीन पारियों के रन हैं, जिसमें उन्होंने एक बार सिंगल डिगिट का आकडा छुआ।

टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि वह कितना फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे हैं। मालूम हो कि अय्यर को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज किया, इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

साथ ही इंग्लैंड सीरीज के बाद उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि चयनकर्ता इस खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी में खुद को साबित करने और टीम इंडिया में वापसी का मौका देना चाहते थे। लेकिन अय्यर का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, जिसके कारण उनकी वापसी नामुमकिन नजर आ रही है।

ऐसे हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

बता दें कि टीम इंडिया में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच शानदार प्रदर्शन ही वह चीज है, जो भारतीय टीम में एंट्री दिला सकती है। लेकिन जिस तरह से अय्यर (Shreyas Iyerने दलीप ट्रॉफी में अब तक प्रदर्शन किया है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके लिए भारतीय टीम से दरवाजे बंद हो गए हैं।

साफ है कि अगर उन्हें फिर से भारत के लिए मैच खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल जरूर दिखाना होगा। वरना यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया में उनके प्रवेश के दरवाजे जल्द ही बंद हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे 

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर के खत्म नहीं हो रहे बुरे दिन, दूसरी पारी में भी हुए फ्लॉप, टीम इंडिया में वापसी का बढ़ा इंतजार