दिलीप ट्रॉफी में निकली Riyan Parag की हवा, सिर्फ 2 रन बनाकर RCB के खूंखार गेंदबाज का बने शिकार
दिलीप ट्रॉफी में निकली Riyan Parag की हवा, सिर्फ 2 रन बनाकर RCB के खूंखार गेंदबाज का बने शिकार

Riyan Parag: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट खेल रही है. वहीं दूसरी ओर अनंतापुर में दलीप ट्रॉफी 2024 का छठा मुकाबला भारत ए और भारत सी (India A vs India C) के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ए की ओर से खेल रहे रियान पराग (Riyan Parag) बल्ले के साथ कुछ कमाल नहीं कर सके और RCB के तेज गेंदबाज का शिकार हो गए.

RCB के गेंदबाज ने Riyan Parag को किया आउट

दलीप ट्रॉफी के छठे मैच में भारत ए और भारत सी (India A vs India C) की टीमें आमने-सामने हैं. इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली  इंडिया ए को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

उनका यह फैसला टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. क्योंकि, 36 रन के स्कोर पर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी हैं. जिसमें रियान पराग (Riyan Parag) का भी विकेट शामिल हैं.

मुश्किल परिस्थिति में  पराग से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, रियान 2 रन बना कर आरसीबी के तेज गेंदबाज वैशाख विजयकुमार (Vijaykumar Vyshak) का शिकार हो गए.

रियान पराग का फ्लॉप शॉ जारी

भारत के युवा बल्लेबाज रियान पराग को इस भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, इन दौरों पर पराग बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. वहीं दलीप ट्रॉफी में भी उनका फ्लॉप शो जारी हैं.

बता दें कि रियान पराग (Riyan Parag) ने दलीप ट्रॉफी में तीन मैच खेल चुके हैं. जिनकी 5 पारियों में 30, 31, 37, 20 और 2 रन ही बना सके. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद उनके उन समर्थकों को बड़ा झटका लगा होगा जो बांग्लादेश के खिलाप खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद लगाए बैठे थे.

क्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मिलेगा मौका ?

  • रियान पराग (Riyan Parag) की हालिया फॉर्म सवालों के घेरे में हैं. क्योंकि, जिम्बाब्वे दौरे पर उनका बल्ला पूरी तरह से टी20 सीरीज में खामौश रहा. लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ वापसी का चांस मिला.
  • जिसमें  वह 26 और 15 रन ही बना सके. जिसकी वजह चयनकर्ताओं पर निशाना साधा गया.  ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में मौका दिया जाएगा या फिर अजीत अगरकर उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं ?

यह भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव की चमक उठी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले हुई टीम में एंट्री

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...