Bhuvneshwar Kumar के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया कर दरवाजे, इस खिलाड़ी की वजह से मौका मिलना मुश्किल
Bhuvneshwar Kumar के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया कर दरवाजे, इस खिलाड़ी की वजह से मौका मिलना मुश्किल

Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पिछले काफी समय ये भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं। किसी भी फॉर्मेट में उनका टीम में वापसी करना हर दिन के साथ मुश्किल होता जा रहा है। उनकी रिटायरमेंट की खबरे भी जोरों पर हैं। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इस समय भारतीय टीम के पास गेंदबाजी के कई विकल्प मौजूद है।

टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज को रिप्लेस करने के लिए भी भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भुवी की तरह की योगदान देने वाले खिलाड़ी को ढूंढ लिया है। ये खिलाड़ी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है।

यह भी पढ़ेंः सूर्या होंगे कप्तान, तो शुभमन समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया

इस खिलाड़ी ने की Bhuvneshwar Kumar की वापसी मुश्किल

2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज आकाश दीप (Aakash Deep) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने आते ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। पहले स्पेल में आकाश दीप ने 3 विकेट चटकाए। उनकी रफ्तार के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए थे। इसके बाद आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट चटकाए और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाई। उनके इस प्रदर्शन ने भुवनेश्वर कुमार के कमबैक पर ब्रेक लगा दिया है।

बल्लेबाजी में भी दे सकते हैं योगदान

गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले आकाश दीप के पास बल्लेबाजी करने का भी अनुभव है। वह भुवनेश्वर कुमार के साथ बैटिंग ऑर्डर में नीचे आकर अपने बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। आकाश दीप ने 32 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 1 अर्धशतक के साथ 486 रन बनाए हैं। हालांकि बल्लेबाजी में उनके रिकॉर्ड इतने शानदार नहीं है लेकिन जब बात निचले क्रम में आकर विकेट रोकने की हो या टेलेंडर्स के साथ बल्लेबाजी करने की तो आकाश दीप भुवनेश्वर की तरह की टीम के लिए ये विकल्प प्रदान कर सकते हैं।

Bhuvneshwar Kumar के लिए बंद हुए टीम के दरवाज़े!

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में अब वो धार नहीं दिख रही जो पहले देखी जाती थी। स्पीड के साथ उनकी स्विंग भी प्रभावित हुई है जिसका असर उनकी फॉर्म पर भी पड़ा। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में उन्हें शामिल नहीं किया गया।

यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में उन्हें जगह मिली तो वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 5 ही विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.80 का रहा है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी वह कुछ खास नहीं कप पाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम के साथ अब उनका आईपीएल (IPL) खेलने पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः 6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले हैं हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर मची खलबली