Punjab Kings

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आईपीएल की उन बदकिस्मत टीमों में से एक है जो आज तक चैंपियन नहीं बन पाई है। फाइनल में पहुंचने के बावजूद टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। पंजाब किंग्स का पिछले दो संस्करणों में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है, जिसके चलते वह फाइनल का टिकट हासिल करने में असफल रही।

वहीं, अब IPL 2024 से पहले फ्रेंचाइजी ने बड़ा दांव खेला है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली इस टीम (Punjab Kings) ने दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर लिया है।

Punjab Kings से जुड़ा ये दिग्गज खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस कड़ी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी बड़ा दांव खेला है। प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया दिग्गज रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त किया है। उनके नेतृत्व में कंगारू टीम दो बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।

इससे पहले आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए थे। उन्होंने सात साल तक इस टीम के लिए काम किया। हालांकि, वह एक बार भी डीसी को चैंपियन नहीं बना सके, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने रिकी पोंटिंग से राह अलग करने का फैसला किया। ऐसे में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम से जोड़कर बड़ा कदम उठाया है।

Punjab Kings के लिए हो सकते है फायदेमंद

रिकी पोंटिंग से पहले कई दिग्गज खिलाड़ी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। आईपीएल 2017 में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को मुख्य कोच बनाया गया था। जबकि आईपीएल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग इस जिम्मेदारी को संभालते नजर आए थे। साल 2021 में भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के हेड कोच थे।

साल 2023 और 2024 में ट्रेवर वेलिस को यह रोल दिया गया। लिहाजा, पिछले आठ सीजन में PBKS अपने छह हेड कोच बदल चुकी है। बार-बार मुख कोच बदलने से टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा फ्रेंचाइजी को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि, अब रिकी पोंटिंग अपने क्रिकेट और नेतृत्व अनुभव का फायदा उठाकर टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया को जिताए हैं 4 ICC टूर्नामेंट

रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम के खिलाड़ियों को खेल को बेहतर तरीके से समझने और नई रणनीतियों को अपनाने का मौका मिलेगा। उनकी जीत की मानसिकता पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए सबसे बड़ा वरदान साबित हो सकती है। इसके अलावा अपनी रणनीति से वह टीम के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2003 और 2007 का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2006 और 2009 का खिताब भी दिलाया है।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलने का सपने देखने वाले खिलाड़ियों के लिए दिया बड़ा बयान 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में RCB के विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी 4 खिलाड़ी जिन्हें SRH कर सकती है रिटेन