रविंद्र जडेजा बन चुके हैं इस भारतीय खिलाड़ी के जीवन के विलेन, जब तक टीम में हैं शामिल नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट

Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में जडेजा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। लेकिन वह अभी भी भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं।

भारत को इस सीजन में 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। जडेजा की ये सभी मुकाबले खेलने की उम्मीद है। ऐसे में उनके होते हुए टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी की टीम में जगह पाना मुश्किल हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः रविंद्र जडेजा की शर्मनाक हरकत

Ravindra Jadeja के रहते Axar Patel को नहीं मिलेगी जगह

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह मुश्किल नजर आ रही है। जिसका कारण टीम में रविंद्र जडेजा का होना हैं। भले ही पिछले कुछ सालों में अक्षर ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन टीम मैनेंजमेंट की पहली पसंद अभी भी जडेजा हैं।

आर अश्विन और जडेजा दोनों इस समय टेस्ट रैंकिंग में पहले और दूसरे पायदान पर हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल से पहले भारत को जो 10 मुकाबले खेलने हैं उसमें बतौर ऑलराउंडर्स टीम इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरेगी।

Duleep Trophy 2024 में शानदार प्रदर्शन

अक्षर पटेल ने हालिया दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में कमाल का प्रदर्शन किया। अक्षर ने भारत डी के लिए खेलते हुए सी के खिलाफ 86 और 28 रन बनाकर खुद को साबित किया था। गेंदबाजी से भी वह काफी असरदार साबित हुए थे। वहीं अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो जडेजा ने 14 टेस्ट मुकाबलों में 35.88 की औसत से 646 रन बनाएं है।

उतार-चढ़ाव वाला रहेगा Axar Patel का करियर

टी20 से संन्यास लेने के बाद आने वाले समय में जडेजा टेस्ट क्रिकेट पर पूरी तरह से फोकस करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करते हैं तो कहीं न कही अक्षर पटेल के मुश्किलें बढ़ सकती है। दोनों ही एक शैली के ऑलराउंडर्स हैं। लेकिन जब बात चयन की होगी तो टीम मैनेजमेंट रविंद्र जडेजा को ही चुनेगी। क्योंकि जडेजा फील्डिंग में भी योगदान देते है।

वहीं दूसरी ओर, छह महीने पहले से भारत का स्पिन अटैक जडेजा, अश्विन और कुलदीप के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। कुलदीप यादव चाइना मैन बॉलर गेंदबाज हैं तो उन्हें भी टीम से बाहर बैठाना मुश्किल हैं। ऐसे में एक तरह से अक्षर का कंपटीशन कुलदीप याद से ज्यादा होगा।

यह भी पढ़ेंः रवींद्र जडेजा समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने अचानक दलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, चौंकाने वाली है वजह