after-not-being-selected-yuzvendra-chahal-is-replying-to-the-selectors-with-his-strong-performance-in-england-county-cricket

Yuzvendra Chahal: भारत की टीम बांग्लादेश के साथ 19 सितंबर से शुरू होने जा रही सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। लेकिन एक खिलाड़ी और है जो इन दिनों टीम इंडिया के साथ तो नहीं है लेकिन अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सेलेक्टर्स को जवाब देता दिखाई दे रहा है। इस खिलाड़ी का नाम युजवेंद्र चहल है। 

युजवेंद्र चहल को बांग्लादेश सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इसी के चलते चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। काउंटी चैंपियनशिप में नॉआर्थेम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 4 विकेट लेकर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा दिया है। 

यह भी पढ़ें – सुनील गवास्कर ने इस खिलाड़ी पर खड़े किए सवाल

Yuzvendra Chahal का दमदार प्रदर्शन

  • भारत के घातक स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को बीते काफी समय से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।
  • इसी के चलते वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने नॉआर्थेम्पटनशायर की तरफ से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को जमकर छकाया।
  • अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने मैच के पहले ही दिन 4 विकेट लेकर सबको अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसी के साथ चहल ने एक बार फिर से अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सेलेक्टर्स को करारा जवाब भी दिया है। 

टीम इंडिया में नहीं बन रही Yuzvendra Chahal जगह 

  • हर बार दमदार प्रदर्शन के बाद भी चहल को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। इस बात से हर कोई हैरान है कि उनको इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में सेलेक्टर्स उनको तरजीह नहीं दे रहे हैं।
  • भारत का यह दिग्गज स्पिनर बीते काफी समय से टीम से बाहर चल रहा है। बांग्लादेश के साथ होने जा रही टीम इंडिया की सीरीज में भी उनको मौका नहीं दिया गया।
  • इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। 

भारत के लिए Yuzvendra Chahal का प्रदर्शन 

  • भारत की तरफ से वन डे और टी20 क्रिकेट खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कई बार भारत के लिए मैच जीतने वाली गेंदबाजी की है।
  • लेकिन अभी भी चहल को टेस्ट टीम में शामिल होने का इंतजार है। 72 वन डे मुकाबलों में अब तक चहल के नाम 121 विकेट हैं तो वहीं टी20 के 80 मैचों में उन्होंने 96 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने बीसीसीआई को दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें – युज़वेंद्र चहल के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, इस खिलाड़ी की वजह से लेना पड़ सकता है संन्यास