Aakash Chopra compared Shubman Gill to MS Dhoni and called him the game changer of the Ind vs Ban Test series

Shubman Gill: भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के शुरू होने में लगभग दो दिन बचे हैं। वीरवार को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले सीरीज में हिस्से लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए भविष्यवाणी हो रही है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल की तुलना एमएस धोनी से कर दी है। उन्होंने विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को गेम चेंजर बताते हुए बड़ा बयान दे डाला है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को बताया महान

  • दरअसल, हाल ही में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने राज श्मनी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की तारीफ़ों में कसीदे पढ़ें।
  • पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि उनके पास भी एमएस धोनी और विराट कोहली की तरह खेल की नब्ज समज समझने की काबिलियत है। उन्होंने कहा,
  • जो उन्हें अन्य क्रिकेटरों से अलग बनाती है। उन्होंने कहा कि गिल भी कोहली और धोनी की तरह ही खेल की नब्ज समझते हैं। महान खिलाड़ियों की यही खूबी होती है कि वे खेल की नब्ज बहुत जल्दी समझ लेते हैं।

विराट-धोनी से की तुलना

  • आकाश चोपड़ा ने बात को आगे बढ़ाते हुए दावा किया कि खेल की नब्ज समझना ही खिलाड़ी को महाज बनाता है, जो कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है। उन्होंने बताया, 
  • शुभमन गिल की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह खेल की नब्ज समझते हैं। कुछ खिलाड़ी बहुत जल्दी समझ जाते हैं, कुछ देर से समझते हैं तो कुछ कभी नहीं समझ पाते।
  • इसलिए आप जिन महान खिलाड़ियों को देखते हैं वे खेल को बहुत जल्दी समझ जाते हैं। जो क्रिकेटर खेल की नब्ज को जल्दी समझ लेते हैं वो महान बन जाते हैं.

बताया महान क्रिकेटर

  • क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का कहना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौ फीसदी पता होता है कि उन्हें खेल को किस दिशा में ले जाना है। उन्होंने दावा किया कि, 
  • गिल में भी कोहली और धोनी की तरह ये क्वालिटी मौजूद है। गिल को सौ फीसदी पता होता है कि खेल किस दिशा में जा रहा है और मैं इस गेम को कहां ले जा सकता हूं।
  • मैं इस गेम के किस हिसाब से चला सकता हू और ये गुण बेहद शानदार है। किसी खिलाड़ी को खुद के बारे में पता हो तो इससे अच्छा क्या हो सकता है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की फिटनेस के आगे फेल हुए केएल राहुल और गिल, फील्डिंग देख कोच भी दंग, VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, 5 खिलाड़ियों को डेब्यू को मौका, ऋषभ पंत कप्तान