hardik-pandya-took-this-big-step-after-not-getting-a-place-in-bangladesh-test-series

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सिंतबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत हो रही है। लेकिन इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का चयन नहीं हुआ है। फिटनेस में उतार चढ़ाव के चलते 6 साल से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। लेकिन अब इसको लेकर उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है।

हार्दिक (Hardik Pandya) अपनी फिटनेस पर बड़ी ही तेजी से काम कर रहे हैं और जल्द ही टेस्ट टीम में भी वापसी करते हुए नजर आ सकेत हैं। इस बात के संकेत उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से दिए हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पेस्ट साझा किया है जिसमें वो रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़िए – पूरी दुनिया में पाकिस्तान की हो रही थू-थू, शोएब मलिक ने फिर मैच फिक्सिंग कर किया क्रिकेट को शर्मसार

टेस्ट में वापसी को तैयार Hardik Pandya 

  • भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
  • इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ पोस्ट साझा किए हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो रेड बॉल से प्रैक्टिस कर रहे हैं।
  • आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ही रेड बॉल का प्रयोग किया जाता है। वन डे और टी20 मुकाबलों में सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है। 

फिटनेस पर कर रहे काम Hardik Pandya

  • अपनी फिटनेस को दुरुस्त करने के लिए पांड्या (Hardik Pandya) लगातार मेहनत कर पसीना बहा रहे हैं।
  • अगर उनकी फिटनेस और परफॉर्मेंस सही रहता है तो इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में उनको टीम में शामिल किया जा सकता है। इस दौरे के लिए अगर उन्हें टीम में चुना जाता है तो भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी। 

6 साल बाद होगी Hardik Pandya की वापसी

  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ की थी।
  • अब तक हार्दिक ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 18 पारियों में 31 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
  • इसके अलावा उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 17 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

यह भी पढ़िए – आखिरकार केएल राहुल ने कर ही दिया कंफर्म, IPL 2025 में करेंगे RCB की कप्तानी, पूरा करेंगे कोहली का सपना