जिसे KKR ने समझा नकारा, उसने दलीप ट्रॉफी में काटा भौकाल, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 70 रन
जिसे KKR ने समझा नकारा, उसने दलीप ट्रॉफी में काटा भौकाल, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 70 रन

दलीप ट्रॉफी का चौथा मैच इंडिया बी और इंडिया सी (India B vs India C) के बीच खेला जा रहा है.ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 525 रन बनाए. इंडिया बी 1 विकेट के नुकसान पर 131 बना लिए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राउडर्स (KKR) के पूर्व बल्लेबाज विस्फोटक पारी देखेने को मिली. जिसके केकेआर साल 2024 से पहले किनारा कर टीम से बाहर निकाल दिया था. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…

KKR के पूर्व खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉपी में ठोकी फिफ्टी

  • कोलकाता नाइट राउडर्स (KKR) के पूर्व बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर खेल रहे हैं.
  • उन्होंने पहली पारी में इंडिया सी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और जबरदस्त बैटिंग करते हुए 127 गेंदों में 70 बनाए.
  • इस दौरान नारायण जगदीसन के बल्ले से 8 चौके भी देखने को मिले. उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान ईश्वर अभिमन्यू 129 जोड़े और अपनी टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाई.

Narayan Jagadeesan से KKR ने कर लिया था किनारा

  • नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) भारत की घरेलू क्रिकेट में बड़ा कद रखते हैं.  इसके पीछे उनकी धाकड़ बल्लेबाजी है.
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जगदीसन ने 46.62 की औसत 2611 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 321 रनों की डैडी पारी भी देखने को मिली.
  • लेकिन IPL 2024 से पहले के रिलीज कर केकेआर ने तमिलनाडु के इस खिलाड़ी के किनारा कर लिया था.
  • बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने नारायण जगदीशन को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 90 लाख रुपये में खरीदा था.
  • लेकिन, जगदीशन अबतक आईपीएल 2023 में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. उन्होंने 4 मैच में 43 रन ही बनाए हैं.
  • नारायण आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने 10 अक्टूबर को RCB के खिलाफ डेब्यू किया था.
  • आईपीएल में कुछ खाल कमाल दिखा नहीं पाए हैं. जगदीसन ने 13 मैच खेले. जिसमें 18.0 की औसत से सिर्फ 162 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: श्रीसंत ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI, थप्पड़ जड़ने वाले हरभजन को दी जगह तो इन 2 पाक क्रिकेटर्स को शामिल कर निभाई दोस्ती

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...