IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में उतरते ही विराट कोहली तोड़ेंगे सौरव गांगुली का घमंड, ये कारनामा कर लेंगे बदला

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सिबंतर को जब चेन्नई के मैदान पर इस सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा तो विराट कोहली (Virat Kohli) 8 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह इसी साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आए थे।

इसके बाद से ही कोहली रेड बॉल क्रिकेट दूर थे। अब बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में आते ही कोहली के पास एक खास उपलब्धि हासिल करना का मौका होगा। ऐसा करते ही वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को पीछे छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: बुमराह-सिराज को आराम, इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में ऐसी होगी भारतीय टीम

Saurav Ganguly को पीछे छोड़ेंगे Virat Kohli

  • बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे। विराट और गांगुली फिलहाल 113 टेस्ट मैचों के साथ बराबरी पर हैं।
  • चेन्नई में होने वाला मुकाबला कोहली का 114वां टेस्ट मैच होगा। विराट कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से ही वे लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।
  • वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • भारतीय टीम (Team India) के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सबसे आगे हैं। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने भारत के लिए 163 टेस्ट खेले है।
  • सचिन और राहुल के बाद वीवीएस लक्ष्मण ((134 टेस्ट), अनिल कुंबले (132 टेस्ट), कपिल देव (131 टेस्ट), सुनील गावस्कर (125 टेस्ट) दिलीप वेंगसरकर (116 टेस्ट) ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
  • इसके बाद इस लिस्ट में सौरव गांगुली और विराट कोहली 113 टेस्ट मुकाबलों के साथ सबसे आगे हैं।

कब खेली जाएगी IND vs BAN टेस्ट सीरीज?

  • भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा।
  • पहले टेस्ट मुकाबले के भारत ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जबकि दूसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा होनी अभी बाकि है।

यह भी पढ़ेंः पीयूष चावला ने चुनी भारत की ऑल टाइम ODI इलेवन, अपने 2 दुश्मन खिलाड़ियों को नहीं दी जगह, धोनी को बनाया कैप्टन