yuvraj-singh-called-this-dangerous-batsman-his-favorite-captain-of-team india

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का क्रिकेटिंग करियर काफी शानदार रहा है। 2011 विश्व कप (2011 World Cup) में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह अपने करियर में कई महान कप्तानों के नेतृत्व में खेले।

युवराज ने सौरव गांगुली (Saurav Ganguly), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे कप्तानों के अंडर में खेलते हुए अपनी पहचान बनाई। ये तीनों कप्तान भी अपने करियर में सफल रहे। अब युवराज सिंह ने अपने पसंदीदा कप्तान के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, धोनी नहीं बल्कि इस दिग्गज का नाम बताया है।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत को मिला जूनियर स्टीव स्मिथ, विकेट लेने के लिए तरस जाते हैं गेंदबाज

इस दिग्गज को बताया अपना पसंदीदा कप्तान

युवराज सिंह से जब उनके सौरव गांगुली, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ में से उनकी किसी एक पसंदीदा कप्तान के बारे में बताने को कहा गया था तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ का नाम न लेते हुए सौरव गांगुली को अपना पसंदीदा कप्तान बताया। युवराज ने कहा कि सौरव गांगुली उनके पसंदीदा कप्तान इसलिए हैं क्योंकि वह उनके पहले कप्तान रहे हैं।

Saurav Ganguly की कप्तानी में हुआ था Yuvraj Singh का डेब्यू

बता दें कि युवराज सिंह ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू साल 2000 में केन्यू के खिलाफ किया था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे। हालांकि वह पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली थी। गांगुली को लेकर युवराज सिंह ने कहा,

“वे सभी कप्तान रहे हैं। मैंने लंबे समय तक धोनी और गांगुली के नेतृत्व में खेला। मैंने गांगुली के नेतृत्व में शुरुआत की, इसलिए गांगुली।”

धोनी की कप्तानी में मिली पहचान

भले ही युवराज ने गांगुली की कप्तानी में अपना डेब्यू किया हो लेकिन उन्हें धोनी की कप्तानी में अलग पहचान मिली। फिर चाहे बार टी20 विश्व कप 2007 (T20 World Cup 2007) की हो या आईसीसी वर्ल्ड 2011 (ICC World Cup 2011) की। युवराज इन दोनों ही टूर्नामेंट में स्टार की तरह चमके थे।

2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनके 6 गेंदों में 6 छक्के और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में 70 रनों की पारी आज भी सभी को याद है। 2011 वर्ल्ड कप में भी युवराज ने शानदार ऑलराउंड किया और भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने टूर्नामेंट में 362 रन बनाए और 15 विकेट लिए

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4,4…. पाकिस्तान को मिला बाबर आजम का खतरनाक रिप्लेसमेंट, चैंपियंस कप में 115 रन की खेली बड़ी पारी