Ishan Kishan ने दलीप ट्रॉफी में जड़ा शतक, तो फैंस ने केएल राहुल को बाहर करने की उठाई मांग
Ishan Kishan ने दलीप ट्रॉफी में जड़ा शतक, तो फैंस ने केएल राहुल को बाहर करने की उठाई मांग

भारत में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 में भारतीय खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी है। इस बीच 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला भी धमाल मचाता नजर आया। इंजर्ड होने की वजह से वह पहले राउंड का हिस्सा नहीं बन सके थे। इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चयनकर्ताओं के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट फैंस ने केएल राहुल को ड्रॉप कर ईशान किशन को टीम में शामिल करने की मांग की है।

Ishan Kishan ने जड़ा तूफ़ानी शतक

  • अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन इंडिया सी टीम की ओर से बल्लेबाजी के लिए उतरें।
  • इस चार दिवसीय मैच में उन्होंने वनडे क्रिकेट के अंदाज में बल्लेबाजी की और गेंदबाजों की धुनाई कर दी। उन्होंने 126 गेंदों पर छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए रन बनाए।
  • अपनी तूफ़ानी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के जमाए। लिहाजा, 74 रन ईशान किशन ने बाउंड्री से लगाए। इसकी मदद से वह 111 रन बनाने में कामयाब रहे।

केएल राहुल को ड्रॉप करने की उठी मांग

  • दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन की यह पहली सेंचुरी है। इससे पहले टूर्नामेंट में वह एक अर्धशतक ही जमा पाए थे। बुची बाबू टूर्नामेंट के बाद दलीप ट्रॉफी में उनकी इस तूफ़ानी बल्लेबाजी ने फैंस के दिलों को जीत लिया।
  • जिसके चलते उन्हें टीम में जगह देने की मांग उठने लगी। दरअसल, भारतीय चयनकर्ता पिछले नौ महीनों से ईशान किशन को नजरअंदाज कर रहे हैं।
  • इसलिए अब दर्शकों उन्हें (Ishan Kishan) टीम इंडिया की जर्सी में देखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने केएल राहुल को ड्रॉप करने की सलाह भी दी है।

ईशान किशन की पारी से खुश हुए फैंस

यह भी पढ़ें: रन बनाने के बाद भी इस बल्लेबाज के साथ अजीत अगरकर ने किया भेदभाव, केएल राहुल की जगह मौका पाने का था हकदार

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने चुन ली पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI, ईशान-पृथ्वी करेंगे ओपनिंग, नंबर-3 पर खेलेंगे अभिषेक शर्मा