Sanju Samson ने राजस्थान रॉयल्स नहीं इस टीम का थामा हाथ, IPL 2025 से पहले आई सबसे बड़ी खबर
Sanju Samson ने राजस्थान रॉयल्स नहीं इस टीम का थामा हाथ, IPL 2025 से पहले आई सबसे बड़ी खबर

Sanju Samson:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत अप्रैल में होने की संभावना है. उससे पहले इस साल मेगा ऑक्शन होना है. लेकिन, उससे पहले आईपीएल टीमों के बीच काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस टीम का हाथ थाम लिया है.

IPL 2025 से पहले Sanju Samson टीम के साथ जुड़े

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले मलप्पुरम फुटबॉल क्लब में टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सुपर लीग केरल में मलप्पुरम फुटबॉल क्लब में हिस्सेदारी ली और सह-मालिक बन गए हैं.
  • इस बात की जारी जानकारी मलप्पुरम FC ने सोशल मीडिया पर सांझा की.

सुपर लीग केरल में 6 टीमें लेंगी हिस्सा

  • सुपर लीग केरल का आयोजन केरल फुटबॉल एसोसिएशन की ओर किया जा रहा है. इस लीग की शुरूआत 7 सितंबर से हो चुकी है जो कि 10 नवंबर तक खेला जाएगा.
  • बता दें कि टूर्नामेंट में कुल6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिनमें मलप्पुरम एफसी, फोर्का कोच्चि, कन्नूर वारियर्स, कालीकट एफसी, तिरुवनंतपुरम कोम्बन्स और त्रिशूर मैजिक शामिल हैं.

धोनी-गांगुली भी खरीद चुके हैं फुटबॉल टीम

  • टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की राह पर चल पड़े हैं.
  • भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने पर संजू से धोनी-विराट की तरह बिजनेस में पैसा लगाने का प्लान बना लिया है.
  • संजू सैमसन से पहले विराट-धोनी और सौरव गांगुली भी फुटबॉल टीम खरीदने का काम कर चुके हैं.
  • बता दें कि सौरव गांगुली मशहूर फुटबॉल फ्रेंचाइजी मोहन बगान के को ओनर है. वहीं धोनी के पास चेन्नईयिन एफसी की हिस्सेदारी है.

यह भी पढ़े: IND vs BAN टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह, तो विदेश में इस भारतीय खिलाड़ी ने काटा बवाल, झटके 5 विकेट

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...