AFG vs NZ : वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार
AFG vs NZ : वाशरूम के पानी से बन रहा खाना, नोएडा स्टेडियम की करतूत से भारत हुआ शर्मसार

AFG vs NZ: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच होना है। चूंकि अफगानिस्तान के पास क्रिकेट मैदान नहीं है, इसलिए देश की टीम भारत या संयुक्त अरब अमीरात में मैच खेलती है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए ग्रेटर नोएडा का मैदान मुहैया कराया था।

लेकिन पिछले 2 दिनों की बारिश ने दो दिनों के लिए खेल को रद्द कर दिया। यह मामला काफी समय से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसी बीच एक और मामला सामने आया है, जिसने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया है।

AFG vs NZ मैच से क्रिकेट शर्मसार

  • दरअसल ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच टेस्ट मैच खेला जाना था। इस बीच खाने की सुविधा को लेकर एक फोटो वायरल हो रही है।
  • इस तस्वीर में खाना बनाने के लिए वॉशरूम से बर्तन में पानी भरा जाता हुआ दिखाया गया है। एक तरफ पूरा ग्राउंड स्टाफ अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) मैच के लिए मैदान को साफ करने में लगा हुआ है।
  • स्टेडियम का सूखना ग्राउंड स्टाफ के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। अब खाना खाने वाला व्यक्ति वॉशरूम के वॉशबेसिन में बर्तन धोता हुआ और खाना बनाने के लिए बर्तनों में पानी भी भरता हुआ नजर आ रहा है।

“हम यहां दोबारा कभी नहीं आएंगे…”

  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) पहले ही (AFG vs NZ) मैदान की सुविधाओं पर आपत्ति जता चुका है। स्पोर्ट्स तक के मुताबिक, ACB के एक अधिकारी ने कहा, “यहां सुविधाओं जैसी कोई चीज नहीं है।
  • हम यहां दोबारा नहीं आना चाहेंगे। हम इसके बजाय लखनऊ के मैदान को प्राथमिकता देंगे।” ACB के इस अधिकारी ने कहा कि मैदान में बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।
  • यहां प्रबंधन जैसी कोई चीज नहीं है और खिलाड़ी भी सुविधाओं से खुश नहीं हैं।

लगातार दूसरे दिन अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच रद्द

  • पिछले 10 दिनों से उत्तर भारत में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के मैदान भी पानी से लबालब हैं। मैदान गीला होने के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका।
  • कोई सिक्का नहीं उछाला गया। दूसरे दिन से एक रात पहले फिर भारी बारिश हुई, लेकिन ग्राउंड स्टाफ अगले दिन भी पिच और मैदान को नहीं सुखा सका। इस कारण दूसरे दिन का खेल भी रद्द घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की उल्टी गिनती शुरू, किसी भी वक्त टीम इंडिया से होगी रिप्लेस करेगा जूनियर मोहम्मद शमी