Virat Kohli अपने लाडले के लिए बने काल, इस हरकत से कर दिया काम-तमाम, अब कभी नहीं मिलेगी जगह
Virat Kohli अपने लाडले के लिए बने काल, इस हरकत से कर दिया काम-तमाम, अब कभी नहीं मिलेगी जगह

भारतीय क्रिकेट के चाहने वाले खुश है कि विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं। 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद फैंस उन्हें लाल गेंद के खेल में देखेंगे। उन्होंने आखिरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेली थी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज उन्होंने निजी कारणों के चलते छोड़ दी थी। जिसके चलते बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया था जिसमें से एक खुद विराट कोहली का लाडला भी था। अब किंग कोहली की वापसी से उस खिलाड़ी के मुश्किलें पैदा हो चुकी है।

Virat Kohli के लाडले की फूटी किस्मत

  • भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में दिग्गजों की वापसी हुई है। आखिरी बार जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी तो विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मौजूद नहीं थे।
  • राहुल तो 1 मैच खेले थे लेकिन अय्यर 2 के बाद बाहर हो गए थे। अब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से श्रेयस बाहर है लेकिन केएल और विराट वापस आए हैं।
  • जब ये तीनों दिग्गज मौजूद नहीं थे तो टीम प्रबंधन ने रजत पाटीदार, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मौका दिया था। बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ सरफराज और ध्रुव को चुना गया है।
  • रजत और देवदत्त का पत्ता साफ है, जबकि रजत तो विराट (Virat Kohli) के करीबी भी है।

यह भी पढ़ें – दिनेश कार्तिक ने चुना दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज, बोले ‘मेरी जिंदगी बचाने की बात आई तो उसे भेजूंगा बल्लेबाजी करने…’

खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

  • रजत पाटीदार (Rajat Patidar) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में खेलते हैं, लिहाजा उनकी विराट कोहली से करीबी बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा है।
  • एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने बोला है कि विराट कोहली उनके बड़े भाई की तरह है। अब कोहली के कारण ही पाटीदार का पत्ता टीम इंडिया से साफ हो चुका है।
  • हालांकि इसमें कहीं हद तक खुद उनका भी दोष है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पाटीदार को 3 टेस्ट मैचों का मौका मिला था जिसकी 6 पारियों में उन्होंने सिर्फ 68 रन ही बनाए हैं।
  • इसमें से 32 रन तो पहली पारी में ही आ गए थे। इसके बाद उन्होंने 9,5,0,17 और 0 की पारी खेली।

विराट कोहली से बड़ी उम्मीद

  • विराट कोहली (Virat Kohli) से अब फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। टी20 से संन्यास के बाद उनके चाहने वालों की विराट को एक्शन में देखने की भूख बढ़ गई है।
  • इंतजार उनके 81वें शतक का भी है, विराट ने आखिरी शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था। तब से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 38, 76, 46 और 12 रन की पारी खेली थी।
  • अब बांग्लादेश के खिलाफ घर पर कम से कम 1 शतक की उम्मीद तो फैंस है।
  • लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान को उन्हीं के घर में मात देकर आई है।

यह भी पढ़ें – केएल राहुल की वापसी ने इस धाकड़ बल्लेबाज का तबाह किया करियर, अब बेंच पर बैठे गुजारनी पड़ेगी सीरीज