हो गया फैसला! Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान, IND vs BAN सीरीज से संभालेगा कमान
हो गया फैसला! Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान, IND vs BAN सीरीज से संभालेगा कमान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला कप्तान कौन होगा? टी20 फॉर्मेट में तो सूर्यकुमार यादव के रूप में इस सवाल का जवाब मिल चुका है। लेकिन वनडे और टेस्ट में अभी भी ये बड़ी गुत्थी है, वनडे में तो अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की उम्मीद है।

लेकिन लाल गेंद के खेल में 38 वर्षीय खिलाड़ी जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से जल्द ही एक उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है जो रोहित के अंतर्गत कप्तानी के दांव पेंच सीखकर तैयार हो सके। इस दौड़ में 1 खिलाड़ी का नाम निश्चित माना जा रहा है।

Rohit Sharma के उत्तराधिकारी पर जल्द फैसला

  • भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से ये 2 मैच अहम होने वाले हैं।
  • साथ ही यहां से भारतीय टेस्ट क्रिकेट का एक नया अध्याय भी शुरू होने वाला है।
  • क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है तो इसी सीरीज से उनकी जगह लेने वाला खिलाड़ी तैयार करने की कवायद शुरू हो सकती है।
  • ऐसे में रिपोर्ट्स है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में उपकप्तान बनाया जा सकता है।

शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच जंग

  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तानी हासिल करने की दौड़ में ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच जंग हो सकती है।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर जब शुभमन (Shubman Gill) को कप्तान बनाया गया तो सभी को हैरानी हुई थी।
  • लेकिन सबसे बड़ी चौंकाने वाली खबर तब सामने आई जब श्रीलंका दौरे पर उन्हें वनडे और टी20 दोनों में उपकप्तान की भूमिका में देखा गया।
  • जिसके बाद साफ हो गया कि उन्हें टेस्ट में भी ये जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट में वक्त बदलते देर नहीं लगती है। गिल के हालिया फॉर्म के अनुसार उन्हें टेस्ट कप्तान बनाना मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, दलीप ट्रॉफी में सुपरहिट साबित हुए ये 6 खिलाड़ी नजरंदाज

ऋषभ पंत इसीलिए दौड़ में आगे

  • ऋषभ पंत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में शुभमन गिल से आगे नजर आते हैं।
  • पहला तो ये कि टेस्ट क्रिकेट में पंत की टक्कर का कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।
  • उनकी टीम में हर हाल में पक्की है, दूसरा ये कि हालिया फॉर्म के अनुसार भी ऋषभ शुभमन से आगे हैं।
  • दलीप ट्रॉफी में जहां शुभमन गिल ने इंडिया-बी के खिलाफ 21 और 25 रन की पारी खेली।
  • तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 47 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
  • कप्तानी के लिहाज से भी ऋषभ पंत गिल से ज्यादा अनुभवी है। जो उन्हें रोहित शर्मा की जगह लेने का प्रबल दावेदार बनाता है।

यह भी पढ़ेंमोहम्मद सिराज की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगा उनका भाई, 1 मैच में 9 विकेट लेकर मचा दी तबाही