pak-vs-ban-bangladesh-team-sang-indian-son-hum-honge-kamyaab-after-beat-pakistan-in-test-series

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (PAK vs BAN) को उसके घर में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में पटखनी देकर इतिहास रच दिया है। नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। 30 अगस्त से शुरू हुए दूसरे मुकाबलों पर बांग्लादेश ने 6 विकेट से कब्जा किया। PAK vs BAN सीरीज जीत जाने के बाद मेहमान टीम ने ड्रेसिंग रूम में ‘हम होंगे कामयाब’ गाकर पाकिस्तान टीम के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया।

PAK vs BAN: बांग्लादेश टीम ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

  • बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत आने से पहले पाकिस्तान दौरा किया। दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा।
  • गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम ने पाकिस्तान को दोनों टेस्ट मैच (PAK vs BAN) में धूल चटाई। इसी के साथ बांग्लादेश ने इतिहास भी रच दिया है।
  • दरअसल, बांग्लादेश टीम की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में यह पहली जीत है। इससे पहले बांग्ला टीम पाक को इस फॉर्मेट में मात नहीं दे पाई थी। लिहाजा, सीरीज अपने नाम कर लेने के बाद खिलाड़ी जोरों-शोरों से जश्न मनाते नजर आए।

PAK vs BAN: बांग्लादेश टीम ने मचाया धमाल

  • इस बीच ड्रेसिंग रूम में सभी बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बांग्ला में हम होंगे कामयाब गाना गाकर पाकिस्तान टीम के जख्मों के दर्द को दोगुना कर दिया। वहीं, अब उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
  • बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में नाहिद राणा, हसन महमूद और लिटन दास चमके थे।
  • बांग्लादेश के हाथों हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम (PAK vs BAN) सवालों के घेरे में आ गई है। साथ ही खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी टीम पर निशाना साधा है।

 

भारत होगा बांग्लादेश का अगला शिकार!

  • पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट में भारत से भिड़ने जा रही है। 19 सितंबर से दोनों टीमें आमने-सामने होगी। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज में रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
  • दोनों टीमों के बीच अब कत 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से 11 मैच भारत ने अपने नाम किए, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे। लिहाजा, बांग्लादेश टीम एक बार फिर इतिहास रचना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान! गौतम गंभीर ने एकसाथ 5 ऑल राउंडर को दिया मौका

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने अचानक बदला अपना मन, देश छोड़ पहुंचा भारत, अब यही खेलेगा क्रिकेट