RCB

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दुनिया भर में काफी फैन फालोइंग है। भले ही आरसीबी आज तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है, लेकिन फिर भी प्रशंसकों का उसके प्रति प्यार कभी कम नहीं हुआ है। बेंगलुरू टीम के इतिहास में कई मजबूत खिलाड़ी रहे हैं। इसके बावजूद टीम आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही।

आरसीबी के पास एक ऐसा गेंदबाज भी मौजूद था जिसने धाकड़ भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी खूब तंग किया था। लेकिन इसने बेंगलुरू (RCB) को धोखा देकर खेलने से इनकार कर दिया। वहीं, अब यह खिलाड़ी जिंदगी गुजारने के लिए मामूली सी नौकरी कर रहा है।

RCB को धोखा देने वाला ये खिलाड़ी कर रहा है मामूली सी नौकरी 

  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया का है। इस गेंदबाज ने साल 2001 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिसके बाद अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से धाकड़ बल्लेबाजों का शिकार कर अपना नाम बनाया।
  • भारतीय खूंखार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी इसने खूब तंग किया। यह खिलाड़ी और कोई नहीं 44 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन हैं।
  • कंगारू टीम का यह गेंदबाज अपनी बेहतरीन स्विंग के लिए जाना जाता था। लेकिन इसका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और साल 2009 में नाथन ब्रेकन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।

करोड़ों रुपए देकर RCB ने किया था अपनी टीम में शामिल 

  • 2008 में शुरू हुई भारतीय मूल की टी20 लीग आईपीएल के ऑक्शन दौरान नाथन ब्रेकन पर पैसों की जमकर बरसात हुई थी। उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच लंबी जंग देखने को मिली थी।
  • हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने 1.3 करोड़ रुपए खर्च कर नाथन ब्रेकन को अपने खेमे में शामिल किया। लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी को खेलने से इनकार करते हुए नाम वापिस ले लिया।
  • आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु उन्हें अपने मुख्य तेज गेंदबाज बनाने की कोशिश में थी। नाथन ब्रेकन का करियर चोटों से भरा हुआ रहा है।

वीरेंद्र सहवाग के लिए काल साबित हुआ था ये गेंदबाज

  • इससे परेशान होकर ही उन्होंने साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। बता दें कि नाथन ब्रेकन ने वीरेंद्र सहवाग का 16 पारियों में 7 बार शिकार किया है।
  • 13 साल पहले आरसीबी को धोखा देने वाले नाथन ब्रेकन आज सिडनी में स्थित एक कंपनी में मामूली से नौकरी कर रहे हैं। अपनी जिंदगी का गुजारा करने के लिए वह काउंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: डेब्यू पर झटके 2 विकेट, फिर कभी नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, ऑटो ड्राइवर के बेटे के साथ नाइंसाफी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! 7 ऑलराउंडर शामिल, ईशान-शमी की वापसी