IND vs NZ टेस्ट में मिलेगा कपड़े बेचने वाले के बेटे को बड़ा मौका, 1 पारी में 10 विकेट लेकर काटा बवाल
IND vs NZ टेस्ट में मिलेगा कपड़े बेचने वाले के बेटे को बड़ा मौका, 1 पारी में 10 विकेट लेकर काटा बवाल

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारत दौरा करने वाली है। 16 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के फाइनल में जगह बनाने को मद्देनजर रखते हुए भारत और कीवी टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इसलिए IND vs NZ टेस्ट सीरीज जीतने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है, जिससे रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित-गंभीर की बढ़ी मुश्किलें

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 16 अक्टूबर से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा।
  • जबकि पांचवां और आखिरी मैच का आयोजन 1 से 5 नवंबर तक मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में होगा। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा दांव खेला है।
  • दरअसल ‘ब्लैककैप्स’ ने IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व तेज गेंदबाज जैकब ओरम को टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। 46 वर्षीय गेंदबाज का क्रिकेट करियर शानदार रहा है।

भारत को दे चुका है कभी न भूलने वाला जख्म

  • जैकब ऑरम ने टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है। साल 2002 में उन्होंने भारत को कभी न भूल पाने वाले गहरा जख्म दिया है।
  • इस साल भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर थी। ऑकलैंड में दोनों टीमों के बीच एक वनडे मैच खेला गया, जिसमें जैकब ऑरम ने कातिलाना गेंदबाजी कर भारत की पारी को 108 रन पर ढेर कर दिया।
  • पांच विकेट झटकते हुए उन्होंने कीवी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जैकब ऑरम ने भारत के खिलाफ 26 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 340 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए खेले हैं 229 मैच

  • वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 34 विकेट झटकी। ऐसे में उन्हें बॉलिंग कोच नियुक्त कर ‘ब्लैककैप्स’ ने बड़ी चाल चली और IND vs NZ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की मुश्किलों को बढ़ा दी है।
  • जैकब ऑरम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 33 टेस्ट मैच में उनके नाम 1780 रन और 60 विकेट दर्ज हैं। 160 वनडे मैच में उन्होंने 2434 रन जड़े और 173 सफलताएं हासिल की। 36 टी20 खेलते हुए जैकब ऑरम ने 474 रन बनाए, जबकि 19 विकेट झटकी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पैट कमिंट-स्टार्क को भी पीछे छोड़ेगा ये 29 साल के भारतीय बल्लेबाज, 30 करोड़ तक की मिलेगी कीमत

यह भी पढ़ें: जानें क्या BCCI के नए सचिव रोहन जेटली ने कभी खेला हैं क्रिकेट, या पिता के BJP के मंत्री होने की वजह से मिल गई कुर्सी