Rohit Sharma

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पिछले साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी गंवानी पड़ी। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं, अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या वह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने रहेंगे या उन्हें किसी अन्य टीम की कमान मिलेगी? इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन (Rohit Sharma) एलएसजी के कैप्टन की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, अब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

Rohit Sharma के LSG का कप्तान बनने पर संजीव गोयनका का बड़ा ब्यान

  • दरअसल, आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जांयट्स ने केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी थी। लेकिन उनकी अगुवाई में एलसीजी का प्रर्दशन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।
  • आईपीएल 2022 में प्लेऑफ़ में जाने के बावजूद टीम फाइनल में नहीं जा सकी, जबकि आईपीएल 2023 और 2024 में तो प्लेऑफ़ में ही जगह नहीं बना पाई।
  • ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि केएल राहुल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया जा सकता है। इसलिए उनकी जगह टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हो सकते हैं। 

Rohit Sharma के LSG से जुड़ने की खबर को बताया अफवाह 

  • इस बीच यह खबर भी आ जी कि लखनऊ सुपर जायंट्स हिटमैन (Rohit Sharma) खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपए भी खर्च करने को तैयार है।
  • वहीं, अब एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने इन सब रिपोर्ट्स को अफवाह करार दिया है। उन्होंने  बताया,
  •  ”मुझे एक बात बताइए. क्या किसी को पता है कि रोहित शर्मा ऑक्शन में उतर रहे हैं? ये सब संभावनाएं केवल अफवाह हैं. हमें तो यह भी नहीं पता है कि मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें रिलीज कर रही है या नहीं.”

इस दिग्गज को लखनऊ ने बनाया मेंटर

  • संजीव गोयनका का कहना है कि कोई भी फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को खरीदने के लिए 50 प्रतिशत पैसे खर्च नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा,
  •  ”अगर वो ऑक्शन का हिस्सा बनते भी हैं तो आप केवल एक खिलाड़ी के ऊपर सैलरी कैप का 50 प्रतिशत खर्च नहीं कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो बाकी के 22 खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करेंगे?”
  • ”हर कोई इन स्टार खिलाड़ियों को खरीदना चाहता है, लेकिन लीग की बाकी टीमों की भी नजर तो उनके ऊपर हैं. वो भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं.” 
  • बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी जाहीर खान को टीम के मेंटर की भूमिका सौंपी है। साथ ही उन्होंने केएल राहुल को एलएसजी का फैमिली बताया था।

यह भी पढ़ें: Rahul Tripathi Biography: राहुल त्रिपाठी का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! 15 सदस्यीय दल में 7 खिलाड़ियों का डेब्यू