63 की औसत से रन कूटने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर होगा ये बल्लेबाज, KL Rahul खा जाएंगे जगह
63 की औसत से रन कूटने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर होगा ये बल्लेबाज, KL Rahul खा जाएंगे जगह

KL Rahul: भारतीय टीम आगामी टेस्ट सीरीज़ घरेलू सरज़मी पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. सीरीज़ का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर को होगा. टीम इंडिया भी टेस्ट सीरीज़ जीतने की तैयारी कर रही है. आगामी टेस्ट सीरीज़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज़ से टीम इंडिया के लिए अहम है. हालांकि इस सीरीज़ में 61 की औसत के साथ रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ को मौका नहीं मिलने की उम्मीद है. इस खिलाड़ी की जगह केएल राहुल को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है.

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!

  • माना जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul)को टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया जाएगा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की संभावना है.
  • साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया था. लेकिन पहले मैच में राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद जुरेल को भारतीय टीम में मौका मिला था.

जुरेल ने किया था शानदार प्रदर्शन

  • राहुल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के लिए जुरेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई. पूरी सीरीज़ में जुरेल का बल्ला खूब चला. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जुरेल अपना पहला इंटननेशनल शतक जड़ने से चूक गए.
  • उन्होंने 90 रनों की पारी खेली थी. अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैच में उन्होंने 63.33 की औसत के साथ 190 रन बनाए थे. जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.
  • हालांकि अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी जुरेल को बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिलने की उम्मीद है. क्योंकि केएल राहुल के पास ज्यादा अनुभव है उनका आंकड़ा भी टेस्ट में दमदार है.

केएल राहुल के शानदार आंकड़े

  • टेस्ट और वनडे प्रारूप के राहुल शानदार खिलाड़ी है. इस बात का अंदाज़ा देखकर लगाया जा सकता है. राहुल ने अब तक खेले गए 50 टेस्ट मैच में 34.08 की औसत के साथ 2863 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं 77 वनडे मैच में उन्होंने 49.15 की औसत के साथ 2851 रन बनाए हैं. वहीं 72 टी-20 मैच में उन्होंने 37.75 की औसत के साथ 2265 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्या हो गया? बांग्लादेश से मिली हार के बाद केविन पीटसन का फूटा गुस्सा, लगाई जमकर लताड़