एमएस धोनी के लाडले के साथ नाइंसाफी, 2 मैच खिलाकर Gautam Gambhir ने किया बाहर, अब शायद ही पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी
एमएस धोनी के लाडले के साथ नाइंसाफी, 2 मैच खिलाकर Gautam Gambhir ने किया बाहर, अब शायद ही पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के टीम इंडिया का कोच बनने के बाद कई बदलाव हुए. कप्तानी से लेकर उपकप्तानी तक, हर चीज में बदलाव हुआ. लेकिन कोच बनने के बाद गंभीर ने एक खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की है. हलाकि वह खिलाड़ी खुद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया.

लेकिन दो मैचों के बाद किसी खिलाड़ी की काबिलियत का अंदाजा लगाना जल्दबाजी हो सकती है. लेकिन कोच बनने के बाद गंभीर ने उसे टीम से बाहर कर दिया. खास बात ये है कि वो एमएस धोनी का बेहद पसंदीदा खिलाड़ी है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Gautam Gambhir ने धोनी के चेले के साथ नाइंसाफी की

  • आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.
  • कोचिंग लेने के साथ ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम के चयन में भी अहम भूमिका निभाई थी.
  • खिलाड़ियों के चयन में इस जोड़ी ने तुषार देशपांडे को नजरअंदाज किया.
  • तुषार आईपीएल में एमएस धोनी की अगुआई वाली सीएसके से जुड़े हैं, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में मौका मिला.

तुषार देशपांडे को नज़रअंदाज़ किया गया

  • तुषार देशपांडे को जिम्बाब्वे के खिलाफ़ टी20 में मौक़ा मिला. उन्हें ये दो मैच खेलने को मिले. लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा.
  • उन्होंने 2 मैचों में 2 विकेट लिए. फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ और टी20 में मौक़ा नहीं मिला. गौतम गंभीर ने उन्हें यहां नज़रअंदाज़ कर दिया.
  • उन्हें नज़रअंदाज़ करना थोड़ा समझ से परे था. क्योंकि किसी खिलाड़ी को सिर्फ़ 2 मैचों में देखकर उसकी क्षमता का अंदाज़ा लगाना जल्दबाज़ी होगी.

तुषार देशपांडे ने शानदार प्रदर्शन किया

  • गौरतलब है कि तुषार देशपांडे आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में आए थे. उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं.
  • इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 4 विकेट लेना और 27 रन देना रहा, जबकि 2023 के सीज़न में उन्होंने 16 मैचों में कुल 21 विकेट लिए.
  • उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 3 विकेट लेना रहा.  इसके अलावा अगर उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 36 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42 विकेट लिए हैं

ये भी पढ़ें : कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी