Hardik Pandya पर लटकी तलवार, गौतम गंभीर ने तैयार किया बड़ा हथियार, जल्द इस सीरीज में देंगे मौका

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपनी फिटनेस, फॉर्म और निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्सर उन्हें अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। वहीं, कभी उन्हें पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल किया जाता है।

इस बीच अब फैंस हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करने लगे हैं। श्रीलंका दौरे पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। भारतीय फैंस का कहना है कि गौतम गंभीर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह ऐसे खिलाड़ी को देने जा रहे हैं जो उनका सबसे बड़ा हथियार बन सकता है।

Hardik Pandya का कटेगा टीम इंडिया से पत्ता!

  • हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बूते भारत को कई अहम जीत दिलाई है।
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में उनके योगदान को कोई भी भारतीय फैन नहीं भूल सकता। भारत को चैंपियन बनाने में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी।
  • इसके बावजूद टीम इंडिया के समर्थक कयास लगा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है। 29 वर्षीय ऑलराउंडर टीम में उन्हें (Hardik Pandya) को रिप्लेस कर सकता है।

इस वजह से हो सकते हैं Hardik Pandya टीम से बाहर

  • दरअसल, रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान माना जा रहा था। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें नजरअंदाज कर सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी सौंप दी।
  • खबर है कि खराब फिटनेस की वजह से उन्हें (Hardik Pandya) कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। इसलिए अब फैंस का मानना है कि फिटनेस की वजह से ही उनका टीम से पत्ता कट सकता है।
  • भारतीय चयनकर्ता हार्दिक पंड्या की जगह वेंकटेश अय्यर पर दांव खेल सकते हैं, जो कि गौतम गंभीर के लिए बड़ा हथियार साबित होंगे। मालूम हो कि वह पहले भी टीम में हार्दिक पंड्या को रिप्लेस कर चुके हैं।

पहले भी ले चुके हैं Hardik Pandya की जगह

  • साल 2021 में उनके चोटिल हो जाने के बाद वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उनकी वापसी के बाद वेंकरेश वेंकटेश अय्यर को टीम से बाहर होना पड़ा।
  • पिछले दो साल से वह टीम में कमबैक करने की राह देख रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच में 24 रन बनाए और हैं, जबकि 9 टी20 में उनके नाम 133 रन और 5 विकेट दर्ज हैं।
  • आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर के मेंटरशिप में वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच विनर साबित हुए थे। फाइनल मैच में अहम पारी खेल उन्होंने फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाया।
  • ऐसे में उम्मीद है कि अगर उन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो वह गौतम गंभीर के तरकश का सबसे धारदार तीर बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हवा की तरह आया फिर गायब, 6 मुकाबले खेलकर गुमनाम हुआ टीम इंडिया का मैच विनर, गंभीर भी कर रहे हैं नजरअंदाज

यह भी पढ़ें: मोर्न मॉर्केल के गेंदबाजी कोच बनने से इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को हुआ तगड़ा फायदा, जल्द करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू