TEam India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी आए, जिन्होंने अपने शुरुआती प्रदर्शन से सभी को चौंकाया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लेकिन इसके बावजूद इनमें से कुछ खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। चंद मैच खेलकर ही इन्हें भारतीय टीम से अचानक बाहर होना पड़ा।

आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज 6 मुकाबले खेले और फिर क्रिकेट प्रेमियों की नजरों से ओझल हो गया। इस खिलाड़ी को टीम (Team India) में अपनी जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल सके। वहीं, अब इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा  है।

Team India के मैच विनर खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा सुलूक 

  • टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना खिलाड़ियों के लिए हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। हर क्रिकेटर को एमएस धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, रोहित शर्मा जैसा करियर बनाने का मौका नहीं मिलता।
  • कुछ खिलाड़ियों को टीम में एंट्री के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है तो कई खिलाड़ी सालों तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के बाद ही रिटायरमेंट ले लेते हैं।
  • हालांकि, इस बीच ऐसे खिलाड़ी भी सामने आए हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो शानदार तरीके से की, लेकिन फिर भी नाम नहीं कमा सके। इन्हीं में से एक हैं भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती।

सिर्फ 6 मुकाबलों में मिला मौका

  • साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था। शिखर धवन की अगुआवी में उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला।
  • घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई थी। लेकिन वह अपने करियर को लंबा नहीं कर सके और सिर्फ छह मैच खेलकर टीम से गायब हो गए।
  • आईपीएल के मंच पर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के मैच विनर के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के पर्याप्त मौके ही नहीं मिले।

2021 में खेला था Team India के लिए अपना आखिरी मैच

  • छह मैच की छह पारियों में वह केवल दो विकेट ही झटक सके। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया और अब उनकी वापसी की संभावनाएं धुंधली हो गई हैं।
  • भले ही डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वह अपनी गेंदबाजी का जादू नहीं बिखेर सके।
  • इसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर भी वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 32 वर्षीय गेंदबाज जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN सीरीज से पहले चोटिल हुआ टीम का सबसे अहम खिलाड़ी, पहले टेस्ट से बाहर

यह भी पढ़ें: एक साथ इस मैच में खेल चुके हैं एमएस धोनी और अकमल, दोनों ने मिलकर ली थी गेंदबाजों की रिमांड, बनाए थे खूब रन