Rishabh Pant की वापसी करेगी इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर बर्बाद, 60 से भी ज्यादा की औसत से कूटता है रन
Rishabh Pant की वापसी करेगी इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर बर्बाद, 60 से भी ज्यादा की औसत से कूटता है रन

Rishabh Pant: चोट के बाद ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। पहले टी20, फिर वनडे और अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ वह टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। ऋषभ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी20 और वनडे में तो अच्छा प्रदर्शन करते ही हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह आक्रामक और शानदार बल्लेबाज हैं।

ऐसे में टेस्ट टीम में भारत के विकेटकीपर के तौर पर उनका पहली पसंद होना तय है। करियर के लिहाज से यह वापसी एक युवा खिलाड़ी के लिए खतरे की घंटी है। आइए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी

Rishabh Pant की वजह से बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर

  • आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम ने विकेटकीपिंग में कई खिलाड़ियों को आजमाया।
  • भारत ने केएस भरत से लेकर केएल राहुल और ईशान किशन तक सभी को आजमाया।
  • लेकिन इन तीनों में से कोई भी विकेटकीपिंग में पंत जैसा कमाल नहीं कर सका। लेकिन आगरा के 21 वर्षीय ध्रुव जुरेल के लिए ऐसा कहना सही नहीं होगा।
  • क्योंकि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ध्रुव जुरेल ने अपने शानदार खेल से प्रभावित किया

  • ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। उन्होंने अब तक भारत के लिए सिर्फ़ तीन टेस्ट मैच खेले हैं।
  • लेकिन इन तीन टेस्ट मैचों में उनकी प्रतिभा साफ़ नज़र आई। ध्रुव जुरेल ने तीन मैचों में 60 की औसत और 53 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं।
  • उनका उच्चतम स्कोर 90 रन है। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। इसके अलावा उन्होंने 22 चौके और सात छक्के लगाए हैं।
  • आंकड़ों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ध्रुव कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। लेकिन प्रतिभाशाली होने के बावजूद टीम इंडिया ध्रुव को नज़रअंदाज़ कर सकती है। इसकी वजह ऋषभ पंत(Rishabh Pant) हैं।

ध्रुव जुरेल को मौका मिलना मुश्किल

  • गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर चुने जाने वाले पहले दावेदार ऋषभ पंत हैं।
  • हालांकि, दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना बेहद मुश्किल है।
  • अगर प्लेइंग 11 की संरचना करें तो तीसरे नंबर पर रोहित और जायसवाल ओपनर, चौथे नंबर पर गिल, पांचवें नंबर पर कोहली, पांचवें नंबर पर सरफराज या राहुल साठे, सातवें नंबर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)और सातवें नंबर पर जडेजा। इसके अलावा जितने भी गेंदबाजों की बारी आएगी

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: सीरीज से पहले चोटिल हुए कप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई टेस्ट की कमान, बोर्ड ने किया ऐलान