BCCI की लाख कोशिशों के बाद भी इन 2 खिलाड़ी ने नहीं भरी हामी, दिलीप ट्रॉफी से बनाई दूरी, एक ने तो नहीं खेला 12 साल से घरेलू क्रिकेट
BCCI की लाख कोशिशों के बाद भी इन 2 खिलाड़ी ने नहीं भरी हामी, दिलीप ट्रॉफी से बनाई दूरी, एक ने तो नहीं खेला 12 साल से घरेलू क्रिकेट

Duleep Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट बोर्ड घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने वाले खिलाड़ियों के रवैये से काफी नाराज था. जिसकी वजह से BCCI की ओर से राज्य क्रिकेट एसोशिसन बोर्ड को खिलाड़ियों को सख्ती के साथ घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन, लाख कोशिशों के बाद भी 2 खिलाड़ियों ने 5 सितंबर से शुरू हो रही दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. आखिरकार कौन है वह खिलाड़ी ? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…

इन 2 खिलाड़ियों ने नहीं मानी BCCI की बात

  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड की डोमेस्टिक इकाई ने 2024 दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) की शुरूआत 5 सितंबर से होनी जा रही है. जिसके लिए BCCI ने 14 अगस्त को 4 टीमों का ऐलान कर दिया.
  • जिसमें टीम इंडिया के अधिकाश सीनियर खिलाड़ी ले रहे हैं. शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और यशस्‍वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना गया है.
  • लेकिन, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. रिपोर्ट की माने तो दोनों खिलाड़ी सीधा अब बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ही खेलते हुए नजर आएंगे.

लंबे समय से नहीं लिया डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा

  • टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए लिए तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हालांकि, टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया.
  • लेकिन, जब घरेलू क्रिकेट की बात आती है तो दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय से हिस्सा नहीं लिया है. बता दें कि कोहली 12 और रोहित 9 साल के बाद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है
  • कोहली ने पिछली बार घरेलू क्रिकेट साल 2012 में और रोहित शर्मा ने साल 2016 में नजर आए थे. माना जा रहा था कि साल 2024 में दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में दोनों वापसी हो सकती है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.

इन खिलाड़ियों को Duleep Trophy 2024 के स्क्वाड में मिली जगह

इंडिया-ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.

इंडिया-बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (डब्ल्यूके).

इंडिया-सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर.

इंडिया-डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.

यह भी पढ़ें: सिराज-शमी-अर्शदीप का करियर खाने का दम रखता है ये खूंखार गेंदबाज, लेकिन टीम इंडिया में सेलेक्टर्स नहीं दे रहे मौका

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...