Dinesh Karthik , riyan parag , Sri Lanka vs india

Dinesh Karthik: भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में हारना भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा। क्योंकि इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे शानदार बल्लेबाज थे। लेकिन इसके बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका के खिलाफ हार के बावजूद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक खिलाड़ी की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने इसे भारत के लिए सकारात्मक बिंदु बताया है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं?

Dinesh Karthik ने की इस खिलाड़ी की तारीफ

  • पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न वनडे सीरीज में ऑलराउंडरों के प्रदर्शन की तारीफ की।
  • कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले रियान पराग की भी तारीफ की, जहां उन्होंने नौ ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट लिए।

“रियान पराग ने दिखाया कि वह गेंद से क्या कर सकते हैं”- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने क्रिकबज शो के दौरान कहा,

“सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह है कि भारत ने ऑलराउंडर उतारे और बहादुरी से आक्रमण किया। इसलिए यह कुछ ऐसा है जो मुझे वास्तव में पसंद है। नंबर 2 रियान पराग, अपने सीमित अवसरों में, दिखा रहे हैं कि वह गेंद से क्या कर सकते हैं, जो फिर से हमारे लिए एक छोटा सा प्लस पॉइंट है।”

डीके ने रोहित की भी तारीफ की

  • इसके अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)ने रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की भी तारीफ की। रोहित ने तीन मैचों में कुल 157 रन बनाए।
  • उन्होंने ठीक उसी तरह बल्लेबाजी की, जैसी वह वनडे विश्व कप में बल्लेबाजी करते थे।
  • रियान पराग की बात करें तो उन्होंने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 3 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने टी20 सीरीज में भी अच्छी गेंदबाजी की थी।
  • उन्होंने तब पांच रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने खेले गए आखिरी टी20 मैच में 26 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी।
  • गौरतलब है कि टीम इंडिया फिलहाल ब्रेक पर है और अब वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेगी जो अगले महीने शुरू होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम