मैच फिक्सिंग जैसा जुर्म कर चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, Team India के 5 खिलाड़ियों का भी नाम है सूची में शामिल
मैच फिक्सिंग जैसा जुर्म कर चुके हैं ये 10 खिलाड़ी, Team India के 5 खिलाड़ियों का भी नाम है सूची में शामिल

Team India: विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट समय-समय पर मैच फिक्सिंग की काली छाया से घिरा रहता है। क्रिकेट की दुनिया में इसको सबसे बड़ा गुनाह माना जाता है। इतिहास में जब भी किसी खिलाड़ी का नाम मैच फिक्सिंग के अपराध में आया है तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ी है। भारतीय खिलाड़ी भी यह अपराध कर चुके हैं।

जो कि टीम इंडिया (Team India) के लिए काले धब्बे के जैसा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन दस खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान मैच फिक्स करके अपनी टीम का सिर शर्म से झुका दिया। इसमें से पांच नाम टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को भी शामिल है।

Team India के इन 5 खिलाड़ियों का मैच फिक्सिंग में आ चुका है नाम

  • क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का इतिहास काफी पुराना है। 1990 के दशक में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये का नाम आने के बाद से यह सुर्खियों में आ गया है।
  • इसके बाद से ही मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आने लगे, जिसके बाद आईसीसी ने इसको लेकर कड़े नियम बना दिए। इस समस्य से छुटकारा पाने के लिए आईसीसी ने एंटी-करप्शन यूनिट्स का भी गठन किया है।
  • यह संगठन खिलाड़ियों की अवैध प्रतिक्रियाओं पर नजर रखती हैं। हालांकि, इसके बावजूद कई बार मुकाबलों में फिक्सिंग की गई है, जिसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा।

ये खिलाड़ी कटवा चुके हैं Team India की नाक

  • हाल ही में युगांडा के एक खिलाड़ी ने बताया था कि उनकी टीम से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था।तब से ही यह मामला लाइमलाइट में है।
  • इस बीच आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी (Team India) भी मैच फिक्सिंग के दलदल में फंस चुके हैं। साल 2000 भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, मनोज प्रभाकर और अजय जडेजा का नाम भी इस मामले से जुड़ चुका है।
  • पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत ने आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग की थी। नयन मोंगिया भी मैच फिक्सिंग का हिस्सा रह चुके हैं। इसके बाद इन पांचों खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया था।

इन विदेशी खिलाड़ियों ने भी की है मैच फिक्सिंग

  • टीम इंडिया  (Team India) के अलावा विदेशों टीमों के खिलाड़ी भी मैच फिक्सिंग कर चुके हैं, जिसके वजह इन्हें बैन झेलना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए के अलावा अफगानिस्तान के शफीकुल्लाह शफाक भी यह अपराध कर चुके हैं।
  • उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2020 में मैच फिक्सिंग की थी। पाकिस्तान टीम के सलमान बट, दानिश कनेरिया और तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर भी कुछ सालों के लिए प्रतिबंध लगाया गया था।
  • इसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर लगभग बर्बाद हो गया। बता दें कि हाल ही में आईसीसी ने श्रीलंका के क्रिकेटर प्रवीण जयाविक्रम पर मैच फिक्सिंग के लिए बैन लगाया है।

यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज हारने पर टीम इंडिया को मिली सजा, कड़ी तैयारी के लिए एक और शेड्यूल का हुआ ऐलान, खेलने होंगे इतने मैच

यह भी पढ़ें: 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! कोहली-रोहित बाहर, शमी-हार्दिक लौटे