Jimmy Neesham, Vinesh Phoga, paris olympic 2024

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए 6 अगस्त का दिन बहुत बड़ा था। क्योंकि भारत को चौथा पदक मिलने वाला था। लेकिन 7 अगस्त को जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। अचानक 140 करोड़ भारतीयों का दिल टूट गया, जब भारत अपना चौथा पदक पक्का करता दिख रहा था तभी एक बुरी खबर आई है।

पहलवान विनेश फोगट को महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस बड़े फैसले के पीछे वजह यह थी कि 50 किलोग्राम के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले उनका वजन बढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। उनके अयोग्य घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर एक क्रिकेटर का ट्वीट वायरल हो रहा है।

Vinesh Phogat के अयोग्य घोषित होने के बाद क्रिकेटर का ट्वीट वायरल

  • विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के अयोग्य घोषित होने के बाद न्यूजीलैंड के जिमी नीशम (Jimmy Neesham) का 2019 का ट्वीट वायरल हो रहा है।
  • इस ट्वीट को उन्होंने 2019 विश्व कप में इंग्लैंड से अजीबोगरीब नियम के कारण हारने के बाद किया था।
  • आपको बता दें कि ट्वीट करते हुए उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा था कि, “बच्चों, कभी भी खेल मत चुनना। खाना बनाओ या कोई और काम करो। 60 की उम्र में मोटे हो और मर जाओ।”
    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sportskeeda India (@sportskeeda)

Jimmy Neesham ने 2019 में किया था ट्वीट

  • मालूम हो कि न्यूजीलैंड को 2019 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
  • यह मैच महज टाई रहा था, जिसके बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर और बाउंड्री काउंट के जरिए निकाला गया था। लेकिन सुपर ओवर में भी मैच बराबरी पर रहा था।
  • लगभग जीत चुके मैच में न्यूजीलैंड को आईसीसी के अजीबोगरीब नियम का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे ओवरथ्रो में छह रन से लेकर सुपर ओवर में जीत जैसे नियमों के आगे झुकना पड़ा। हार के बाद कप्तान विलियमसन से लेकर अन्य कीवी खिलाड़ी या तो रोते नजर आए या निराश।
  • तभी नीशम ने यह ट्वीट किया। लेकिन जब पेरिस ओलंपिक के फाइनल से पहले विनेश (Vinesh Phogat) बाहर हो गईं तो 2019 की यह पोस्ट वायरल होने लगी।

विनेश रजत पदक की पात्र नहीं

  • रिपोर्ट के अनुसार विनेश (Vinesh Phogat) का वजन अधिक था, इसलिए उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
  • पहलवान का वजन निर्धारित सीमा से करीब 100 ग्राम अधिक है, जिससे वह अयोग्य हो गई हैं।
  • प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार विनेश रजत पदक की भी पात्र नहीं होंगी।
  • नियम के अनुसार पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने भार वर्ग में ही रहना होता है।

2 किलो वजन ज्यादा

  • इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी बाधाओं को पार करके फाइनल में पहुंचने वाली पहलवान (Vinesh Phogat) का वजन मंगलवार रात को करीब 2 किलो ज्यादा था।
  • वह पूरी रात सोई नहीं और मापदंड को पूरा करने के लिए जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन यह काफी नहीं था और विनेश को अब अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

ये बही पढ़ें : रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही शुभमन गिल बनेंगे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान, कोच ने खुलासा कर मचाई सनसनी