चयनकर्ताओ के गले हड्डी बना ये खिलाड़ी, Team India में मौका मिलते ही निकल जाती है हवा, वैसे खुद को समझा है 'किंग कोहली' 
चयनकर्ताओ के गले हड्डी बना ये खिलाड़ी, Team India में मौका मिलते ही निकल जाती है हवा, वैसे खुद को समझा है 'किंग कोहली' 

Team India: भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है. उससे पहले चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका देकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. ताकि ऐसे प्लेयर्स को चुना जा सके जो ICC इवेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैर-हारिजी में टीम को शिखर पर ले जा सके.

एक खिलाड़ी सबका प्रिय बना हुआ है. उस युवा खिलाड़ी को भविष्य का किंग कोहली माना जाता है. लेकिन, इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन के चलते चयनकर्ता के लिए सिरदर्द बन बैठा है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी ? आइए जानते हैं…

इस खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं की बढ़ाई टेंशन

  • टीम इंडिया (Team India)के मुख्य कोच अजीत अगरकर हैं. जब से उन्होंने पदभार संभाला है. तब से दर्जनों युवा खिलाड़ियों का टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना सकार हो चुका है.
  • लेकिन, अगर ने कई सीनियक खिलाड़ियों को प्रदर्शन नहीं करने पर बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है.
  • लेकिन, टी20 विश्व कप 2024 दर्शक बनकर रह गए शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का चांस दिया गया.
  • मगर, वह पहले मैच में आउट ऑफ फॉर्म दिखे. उन्होंने 16 रन बनाने के लिए 35 गेंदों का साहरा लिया और टीम को मुश्किल में फंसाकर आउट हो गए.
  • गिल के इस खराब प्रदर्शन के बाद चीफ सिलेक्टर समेत अन्य चयनकर्ताओं की टेंशन भी जरूर बढ़ गई होगी.

श्रीलंका के खिलाफ दिखाया फ्लॉप शॉ

  • शुक्रवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका और ड्रॉ हो गया. वहीं भारत की ओर से पारी की शुरूआत करने आए शुभमन गिल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.
  • उन्होंने 35 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली. उनकी इस धीमी पारी की वजह से ही मैच ड्रॉ यानी टाई होने की कगार पर आ खड़ा हुआ.
  • उन्होंने आक्रमक शॉट्स खेले तो अर्शदीप सिंह और सिराज को बैटिंग करने ही नहीं आना पड़ता. भारत पहले ही मैच जीत जाता.
  • वहीं वनडे सीरीज से खेली गई पहले टी20 सीरीज में भी गिल रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.

जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ भी नहीं चला बल्ला

  • टीम इंडिया (Team India) के सबसे युवा क्रिकेटर शुभमन गिल की तुलना दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है.
  • विराट के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की विराट को गिल ही आगे लेकर जाएंगे. अगर ऐसा ही खराब प्रदर्शन करते रहे तो उनके टीम में बने रहने के भी लाले पड़ जाएंगे.
  • श्रीलंका से पहले टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जिसमें गिल को कप्तान चुना था. इस टीम के खिलाफ उन्होंने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 126 रन बनाए हैं. जिसके बाद उनकी बैटिंग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं

यह भी पढ़े: बेरोजगार राहुल द्रविड़ को मिली जॉब, पाक नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के बने हेड कोच, इस फॉर्मेट में देंगे खिलाड़ियों को ज्ञान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...