Gautam Gambhir, Suryakumar Yadav , india vs srilanka

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर काफी दमदार शुरुआत की। उनके शुरूआती कार्यकाल में ही श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। अब वह अपनी कोचिंग में भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दिलाने में पूरी मदद करेंगे। इसकी भविष्यवाणी उनके द्वारा एक रणनीति के जरिए की जा रही है, जिसमें उन्होंने वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से एक खिलाड़ी को बाहर कर सही काम किया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी को वनडे में मौका ना देकर किया सही फैसला!

  • मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को जरूर चुना था और उन्हें कप्तानी भी सौंपी। लेकिन उन्होंने वनडे में सूर्या को मौका 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया।
  • आपको बता दें कि सूर्या टी20 के बादशाह हैं। लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उनका प्रदर्शन कितना खराब है रहा है इसका अंदाजा इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े देखकर लगा सकते हैं।
  • पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया में लेने की खूब चर्चा हुई थी। लेकिन उन्होंने इस कदर निराश किया कि श्रीलंका के खिलाफ भी गौतम गंभीर ने उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया।
  • हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें खुद को इस फॉर्मेट में साबित करने के भी पूरे मौके दिये गए लेकिन वो हर बार खुद को प्रूफ करने में पूरी तरह से नाकाम रहे।

वनडे वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार का प्रदर्शन

  • ज्ञात हो कि सूर्यकुमार यादव को पिछले साल आयोजित वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया था। उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी मौका दिया गया।
  • लेकिन उन्होंने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया, जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया।
  • यही वजह है कि अब वनडे फॉर्मेट में उनकी जगह बिल्कुल भी जायज नहीं है। शायद उनके आंकड़ों को देखते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी उन्हें इस प्रारूप से बाहर करने का फैसला ही ठीक समझा।
  • क्योंकि अगर वो स्क्वॉड में होते और उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता तो ये डिजर्विंग खिलाड़ी के साथ अन्याय होता, इसलिए गंभीर ने उन्हें वनडे श्रृंखला से बाहर कर खुद रोहित शर्मा का काम आसान कर दिया है। उम्मीद है कि भारत टी 20 की तरह इस सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम करने में कामयाब साबित हो सकती है।
  • हालांकि सूर्या की प्रतिभा में कमी नहीं है लेकिन सच ये भी है कि टी20 फॉर्मेट में जितना वो हिट साबित रहे हैं वनडे में उतने ही फ्लॉप रहे हैं।

वनडे में कैसा रहा सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन?

  • दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैचों की 7 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए कुल 104 रन बनाए हैं।
  • उनके ओवरऑल वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार ने भारत के लिए 37 वनडे मैच खेले हैं।
  • इन वनडे मैचों में उन्होंने सिर्फ 773 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 24.41 का रहा है, जबकि इस खिलाड़ी ने वनडे प्रारूप में 99.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में जल्द खत्म हो जाएगा पावरप्ले, अब इस नए नियम से खेला जाएगा मैच, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव