If BCCI had given captaincy to this player of Dhoni-Rohit's competition not suryakumar yadav it would have made India world champion

Suryakumar Yadav: एमएस धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई है। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में CSK को पांच बार खिताब जिताया है। रोहित को धोनी के बाद दूसरा सबसे सफल कप्तान माना जाता है। क्योंकि उन्होंने भी अपनी टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है।

साथ ही उन्होंने एक आईसीसी ट्रॉफी भी भारत को जिताई है। भारत के पास धोनी और रोहित की कप्तानी की क्षमता वाला एक और कप्तान भी है। लेकिन BCCI ने उन पर भरोसा नहीं किया और सूर्यकुमार यादव को भारत का T20 कप्तान बना दिया।

Suryakumar Yadav की जगह कप्तानी के लिए डिजर्विंग था ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि BCCI ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत का T20 कप्तान बनाया है। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि कप्तानी के मामले में सूर्या खराब हैं या अच्छे नहीं हैं।
  • कप्तानी के मामले में वे काफी बेहतरीन साबित हुए हैं। लेकिन कप्तानी के मामले में हार्दिक पांड्या और भी कमाल के हैं। मालूम हो कि पिछले साल हार्दिक ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत के सभी मैचों में कप्तानी की थी।
  • T20 में उन्होंने भारत को कई मैच भी जितवाए थे। यही वजह थी कि उन्हें अगला T20 कप्तान माना जा रहा था। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी रही है बेहद शानदार

  • बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत का टी20 कप्तान बनाया है।
  • मुख्य चयनकर्ता ने फिटनेस कारणों का हवाला देते हुए हार्दिक को कप्तानी नहीं दी।
  • लेकिन अगर बीसीसीआई ने हार्दिक पर भरोसा जताया होता तो भविष्य में उन्हें ऐसी ही एक और ट्रॉफी मिल सकती थी।
  • क्योंकि हार्दिक की कप्तानी काफी अच्छी रही। उनकी कप्तानी के दौरान दिग्गज और क्रिकेट की समझ रखने वाले लोग पूर्व कप्तान एमएस धोनी की निर्णय लेने की क्षमता की तुलना करने लगे थे।
  • इतना ही नहीं कई दिग्गज क्रिकेटरों का यह भी मानना ​​था कि हार्दिक में धोनी की तरह तुरंत फैसले लेने की क्षमता है।

हार्दिक की कप्तानी का रिकॉर्ड

  • हालांकि बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा नहीं जताया। अगर उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 मैच जीते हैं और पांच हारे हैं। 1 टाई रहा।
  • उनका जीत प्रतिशत 62.50 है। पांड्या ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो जीते हैं और एक में हार मिली है।
  • इसके अलावा पांड्या ने बतौर कप्तान 45 मैच खेले हैं। उन्होंने 26 गेम जीते हैं और 19 हारे हैं, जिसमें उनकी जीत का प्रतिशत 57.77 है। उन्होंने एक खिताब भी जीता है।

ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में जल्द खत्म हो जाएगा पावरप्ले, अब इस नए नियम से खेला जाएगा मैच, भारतीय दिग्गज ने दिया सुझाव