हरमनप्रीत कौर ने छोड़ा कैच, तो भारत के हाथों से फिसला Asia Cup 2024, श्रीलंका ने 8 विकेटों से थमाई हार, स्मृति के 60 रन गए बेकार
हरमनप्रीत कौर ने छोड़ा कैच, तो भारत के हाथों से फिसला Asia Cup 2024, श्रीलंका ने 8 विकेटों से थमाई हार, स्मृति के 60 रन गए बेकार

28 जुलाई को दांबुला में एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से हुआ। टॉस जीतकर हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 166 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में श्रीलंका टीम ने 167 रन बनाए। इसी के साथ उसके हाथ 8 विकेट से जीत लगी।

Asia Cup 2024: स्मृति मांधना ने जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया (IND vs SL) की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने गेंदबाजों की कुटाई कर ताबड़तोड़ रन बनाए। हालांकि, उनकी शेफाली वर्मा के साथ अच्छा साझेदारी नहीं हो सकी।
  • 6.2 ओवर में कविशा दिलहारी ने शेफाली वर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। 44 रन के स्कोर पर भारत ने उन्हें पहले विकेट के रूप में खोया।
  • वहीं, दूसरे छोर पर स्मृति मांधना ने रन बनाने का सिलसिला बरकरार रखा। इस बीच उमा छेत्री 9 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 29 बनाकर पवेलीयन लौटी।

भारत ने बनाए 165 रन

  • इसके बाद 16.5 ओवर में कविशा दिलहारी ने स्मृति मांधना को 60 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। उनके बल्ले से 10 चौके निकले। ऋचा घोष ने 14 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया।
  • पूजा वस्त्रकर 5 रन और राधा यादव 1 रन पर नाबाद रही। श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी ने दो विकेट झटकी। उदेशिका प्रबोधनी, सचिनी निसांसला और चमरी अटापट्टु ने एक-एक विकेट निकाली।
  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका टीम (IND vs SL) की कप्तान चमरी अटापट्टु ने भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें आउट करना टीम इंडिया के लिए मुश्किल साबित हुआ।

  • सात रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणारत्ने का विकेट खो जाने के बाद चमरी अटापट्टु ने मोर्चा संभाला और कप्तानी पारी खेली। उनके बल्ले से 43 गेंदों पर 61 रन निकले, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थी।
  • लेकिन 11.6 ओवर में दीप्ति शर्मा ने चमीरा अटापट्टु को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला। उनके पवेलीयन लौटे जाने के बाद हर्षिता समारविक्रमा ने रन बनाने शुरू किए और 51 गेंदों पर 69 रन जड़ डाले।

हरमनप्रीत कौर की गलती पड़ी भारत पर भारी

  • उनकी इस पारी ने श्रीलंका (IND vs SL) को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। इस दौरान उन्हें कविशा दिलहारी का साथ मिला। उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन बनाए।
  • इसी के साथ श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और पहले बार एशिया कप (Asia Cup 2024) का खिताब जीता।
  • 15.3 ओवर में भारतीय कप्तान हरमनरप्रीत कौर ने हर्षिता समाराविक्रमा का कैच ड्रॉप कर दिया, जिसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा।

यह भी पढ़ें: टी20 मैचों के बीच वनडे सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत, नहीं खेल पायेंगे एक भी मैच, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: 49 रन की पारी से ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सुरेश रैना का ये रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने