बड़ी खबर: Bhuvneshwar Kumar की IPL 2025 से पहले लखनऊ में एंट्री, सबसे बड़ी रकम देकर फ्रेंचाईजी ने किया सौदा 
बड़ी खबर: Bhuvneshwar Kumar की IPL 2025 से पहले लखनऊ में एंट्री, सबसे बड़ी रकम देकर फ्रेंचाईजी ने किया सौदा 

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम से इन दिनों दूर चल रहे भुवनेश्वर कुमार घरेलू मैच की तैयारी कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. वे कई सालों से इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. हालांकि आईपीएल 2025 से पहले भुवनेशवर कुमार की लखनऊ में एंट्री हो गई है. उन्हें लखनऊ ने सबसे बड़ी रकम खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

Bhuvneshwar Kumar लखनऊ में हुए शामिल

  • आईपीएल 2025 से पहले यूपी टी-20 सीज़न के दूसरे संस्करण के लिए लखनऊ फाल्कन ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
  • उनके अलावा फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों पर भी बोली लगाई गई है. भुवी के लिए यूपी टी-20 लीग का पहला सीज़न शानदार रहा था.
  • उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता था. ऐसे में उन्हें इस लीग के लिए सबसे बड़ी बोली 30 लाख रुपये लगाकर लखनऊ ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. भुवी ने पिछला सीज़न नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेला था.

किया था शानदार प्रदर्शन

  • यूपी टी-20 लीग 2023 में भुवनेश्वर कुमार ने नोएडा सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे. इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवी ने चौथा स्थान हासिल किया था.
  • पिछले सीज़न उन्होंने खेले गए 9 मैच में 14 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 15.36 की औसत के साथ और 5.81 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. पिछले सीज़न लखनऊ फाल्कन की ओर से यश दयाल ने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. उन्होंने 10 मैच में 9 विकेट झटके थे.

साल 2022 से दूर

  • भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. युवा खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स ज्यादा भरोसा जता रहे हैं.
  • ऐसे में भुवी की वापसी भारतीय टीम में नहीं हो पा रही है. ऐसे में उन्हें लोकल लीग और घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गौतम की गलती से हारने वाली थी टीम इंडिया, फिर सूर्या की इस चाल ने बचाई लाज, भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से दी मात