कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार छलका Hardik Pandya का दर्द, इस इवेंट में उनकी हालत देखा टूटा लोगों का दिल
कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार छलका Hardik Pandya का दर्द, इस इवेंट में उनकी हालत देखा टूटा लोगों का दिल

हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर तोड़ी चुप्पी

  • हार्दिक पांड्या पर सबसे ज्यादा चोटिल होने का टैग लग चुका है. जिसका खामियाजा उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भुगतना पड़ा.
  • श्रीलंका के खिलाफ पांड्या को कप्तानी नहीं मिली सूर्या को बड़ा जिम्मा सौंपा गया. उसके बोर्ड ने वर्कलॉड और अनचाही इंजरी को कारण बनाया.
  • वहीं पांड्या ने अपनी फिटनेस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक इवेंट में कहा,

 ”जब मेरा ट्रेनर मुझे 10 पुश अप करने को कहता है तो मैं हमेशा 15 पुश अप करता हूं. इससे मेरा स्टैमिना बढ़ा और मुझे लगता है कि हर कोई जो फिटनेस जर्नी शुरू करना चाहता है उसे इस पर ध्यान क्रेंद्रित करना चाहिए.”

पांड्या फिटनेस के लिए मैदान पर बहाते हैं कड़ा पसीना

  • मैदान पर चोटिल होना अगल बात है. वह किसी के हाथ में नहीं हैं. कोई भी खिलाड़ी खेलते समय इंजरी का शिकार हो सकता है.
  • लेकिन हार्दिक से साथ ऐसी घटना ज्यादा होती है. लेकिन वह अपनी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं करते हैं.
  • उन्हें मैदान से लेकर टीम घंटों कड़ा अभ्यास करते हुए देखा जाता है. वह पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

यहां देखे वीडियो..

 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...