Mohammed Shami से खौफ खाते हैं विराट-रोहित, खुद गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- "वो मुझसे डरते हैं..."
Mohammed Shami से खौफ खाते हैं विराट-रोहित, खुद गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- "वो मुझसे डरते हैं..."

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अपनी विस्फोटक गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में छाप छोड़ने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मैदान में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विश्वकप के दौरान चोटिल हो जाने की वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था, जिससे वह अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाए हैं।

इस बीच एक पॉडकास्ट के दौरान मोहम्मद शमी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने (Mohammed Shami) बताया है कि क्रिकेट जगत के दो धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली उनसे खौफ खाते हैं।

विराट-रोहित को लेकर Mohammed Shami ने किया बड़ा खुलासा

  • भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शिरकत की, जिसमें उन्होंने टीम के दो धाकड़ खिलाड़ियों को लेकर खुलासा किया. 
  • उन्होंने बताया कि जब टीम नेट्स सेशन में प्रैक्टिस करती है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा उनका सामना करने से मना कर देते हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा,
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली को नेट्स में मेरा सामना करना पसंद नहीं है. मैंने कई इंटरव्यू में सुना है, लेकिन उन्हें नेट सेशन के दौरान मेरा सामना करना पसंद नहीं है.
  • रोहित तो सीधे कह देते हैं कि मैं तुम्हारा सामना नहीं कर रहा हूं और विराट को भी दो बार आउट होने पर गुस्सा आ जाता है.

विराट के साथ अपने रिश्ते पर Mohammed Shami ने दी प्रतिक्रिया

  • मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनकी विराट कोहली के साथ बेहद ही अच्छी बॉंडिग है. घातक भारतीय गेंदबाज ने खुलासा किया,
  • मैं और विराट हमेशा एक-दूसरे को चुनौती देते हैं. उन्हें सिल्की शॉट खेलना पसंद है, जबकि मैं हमेशा उन्हें नेट्स के दौरान आउट करने का लक्ष्य रखता हूं.
  • बॉन्डिंग और दोस्ती साफ दिखाई देती है. नेट्स में अपने दोस्तों को आउट करने के लिए मेहनत और फोकस लगता है.

जल्द हो सकती है Mohammed Shami की टीम में वापसी

  • गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट फैंस मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सात महीनों से वह टीम से दूर हैं. चोटिल होने की वजह से उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 मिस करना पड़ा.
  • इसके अलावा मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2024 भी नहीं खेला था. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं. भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका वह हिस्सा बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दीपक हुड्डा को मिला इस कमजोर देश का कप्तान बनने का ऑफर, टीम इंडिया छोड़ जल्द हो सकते पड़ोसी मुल्क रवाना

यह भी पढ़ें: चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 पर चल रही बहस पर मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- जलते हैं ये हमसे..