fans-troll-bcci-and-team-india-selectors-for-dropping-ruturaj-gaikwad-form-sri-lanka-tour

Ruturaj Gaikwad: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। वीरवार को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट जारी कर टीम का ऐलान किया। सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी गई। लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर कर दिया है, जिससे फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इसके चलते उन्होंने सिलेक्टर्स समेत बीसीसीआई को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया है।

Ruturaj Gaikwad के श्रीलंका दौरे से बाहर होने पर भड़के फैंस 

  • टीम इंडिया को अगले हफ्ते श्रीलंका दौरा करना है, जहां वो तीन मैच की वनडे और तीन ही मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। 18 जुलाई को बीसीसीआई ने दोनों सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
  • हालांकि, इससे टीम इंडिया के समर्थक बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने धाकड़ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को टी20 और वनडे सीरीज दोनों से ही ड्रॉप कर दिया है।
  • जबकि उनकी हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और प्रशंसकों का गुस्सा फुट गया, जिसके चलते सिलेक्टर्स और बीसीसीआई को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।

जिम्बाब्वे दौरे पर मचाया था धमाल

  • हाल ही में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें ऋतुराज गायकवाड का बल्ला जमकर गरजा था। वह विपक्षी टीम के लिए काल साबित हुए।
  • ऐसे में चयनकर्ताओं के ऋतुराज गायकवाड को ड्रॉप करने के फैसले ने भारतीय फैंस का गुस्सा भड़का दिया और उन्होंने बोर्ड को सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई।
  • बता दें कि ऋतुराज गायकवाड के अलावा जिम्बाब्वे दौरे के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी श्रीलंका के खिलाफ मौका नहीं दिया गया। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टीम

  • टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज.
  • ऐसी नजर आ रही है वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

फैंस ने लगाई चयनकर्ताओं और BCCI को फटकार 

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: श्रीलंका के खिलाफ ODI-T20I से ऋषभ पंत हुए बाहर, गौतम गंभीर ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया मौका

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ BCCI ने किया ऑफिशियल टीम का ऐलान, हार्दिक का पत्ता काट सूर्या को बनाया कप्तान, गिल को दी बड़ी जिम्मेदारी