Gautam Gambhir के हेडकोच बनते ही श्रीलंका के खिलाफ ODI टीम का ऐलान, 150KMPH वाले 4 गेंदबाजों को मौका
Gautam Gambhir के हेडकोच बनते ही श्रीलंका के खिलाफ ODI टीम का ऐलान, 150KMPH वाले 4 गेंदबाजों को मौका

Gautam Gambhir: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान होने वाला है। लेकिन उससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

जिसके मुताबिक गौतम गंभीर वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बॉलिंग यूनिट में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही 150 किलोमीटर की स्पीड से बॉलिंग करने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी होगी बॉलिंग यूनिट…

Gautam Gambhir के लिए अहम है वनडे सीरीज

  • मालूम हो कि गौतम गंभीर( Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं।
  • श्रीलंका के खिलाफ दौरा भारतीय टीम के कोच के तौर पर उनका पहला काम है। ऐसे में वह इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं द्वारा खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
  • अगर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो चैंपियन ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है।
  • उम्मीद है कि वनडे सीरीज में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा, उन्हीं खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द इस तरह के टूर्नामेंटों के लिए भारतीय टीम का चयन होगा।

चार गेंदबाजों को मिल सकता है मौका

  • यही वजह है कि गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) वनडे सीरीज में खिलाड़ियों के चयन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
  • अगर खिलाड़ियों के चयन की बात करें तो रोहित, विराट, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या इस सीरीज से आराम लेंगे। लेकिन ये खिलाड़ी चैंपियन ट्रॉफी की टीम में जरूर होंगे।
  • गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो फिलहाल मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा हैं।
  • लेकिन शमी चोटिल हैं और बुमराह आराम पर हैं। ऐसे में ये दोनों इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
  • सिराज भारत की टीम का हिस्सा होंगे। उनके अलावा मयंक यादव और हर्षित राणा भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं

हर्षित राणा और मयंक यादव का प्रदर्शन शानदार

  • आपको बता दें कि हर्षित राणा और मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित किया है, जहां मयंक ने अपनी गति से सभी का ध्यान खींचा।
  • वहीं हर्षित ने मुश्किल परिस्थितियों में विकेट लेकर ध्यान खींचा। ऐसे में ये दोनों श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।
  • अगर ये दोनों अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बना सकते हैं।
  • ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और मयंक यादव गेंदबाजी टीम का हिस्सा होंगे।

ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:

रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: ऋतुराज गायकवाड़ का श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से कटा पत्ता, 180 के स्ट्राइकरेट वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस