IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में सीरीज जीत के बाद शुभमन ने अपने दोस्त को किया इग्नोर, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को दी ट्रॉफी, VIDEO वायरल
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे में सीरीज जीत के बाद शुभमन ने अपने दोस्त को किया इग्नोर, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को दी ट्रॉफी, VIDEO वायरल

IND vs ZIM: शुभमन गिल की कप्तानी में यंग टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में 4-1 से रौंद दिया और चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.

मैच के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी थमाई गई. इस दौरान कप्तान से लेकर डेब्यूटेंट युवा खिलाड़ी रियान पराग और अभिषेक शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने सीरीज जीतने के बाद खांस अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

IND vs ZIM: सीरीज जीतने के बाद जश्न में डूबे खिलाड़ी

  •  भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत ने 42 रनों से जीत लिया.
  • टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स मे 6 विकेट के नुकसान पर 167 रनों की पारी खेली.
  • वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरनी जिम्ब्बाब्वे की टीम 125 रनों पर ही सिमेट गई, इस सीरीज में मिली जीत के बाद खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
  • भारतीय खिलाड़ियों ने इस शानदार विक्ट्री को खुलकर सेलिब्रेट किया.

गिल ने फ्लॉप खिलाड़ियों को थमाई ट्राफी

  • जैसे ही भारतीय कप्तान कप्तान गिल को ट्रॉफी थमाई गई तो उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए डेब्यूटेंट रियान पराग और तुषार देशपांडे को पकड़ा दी. जबकि अभिषेक शर्मा बगल में ही खड़े थे.
  • हालांकि, दोनों खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं. कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. पराग ने 2 और 22 रन की पारी खेली.
  • जबकि तुषार देशपांडे काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने पहले मैच में 30 और दूसरे मैच में 3 ओवर में 26 रन लुटा दिए.
  • खुशी बात यह कि टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली.
  • दोनों खिलाड़ियों ने जीत की खुशी में ट्रॉफी हवा में उठाते हुए  विक्ट्री खास अंदाज में सेलिब्रेट किया.
  • जिसे शब्दों में बंया नहीं किया जा सकता है. यह खास लंम्हों को युवा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि पूरी यंग टीम इंडिया भी इस जीत को ताउम्र याद रखेगी.

“यह एक सपना सच होने जैसा है” – अभिषेक और पराग

  • जिम्बाब्वे दौरे पर आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा और रियान पराग को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला.
  • दोनों खिलाड़ी लंबे समये से टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का सपना देख रहे थे. दोनों खिलाड़ियों का यह ख्वाब सच हो गया.
  • सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात की गई जिस पर रियान पराग ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,

”बहुत अच्छा लग रहा है. पहले मैच में मिली हार टीम के खिलाड़ी एक्टिव हो हो गए.वास्तव में लड़कों पर गर्व है और हमने इसका पूरा आनंद लिया. अभिषेक और मैने हमने 2018 WC एक साथ खेला खुशी है कि हम अच्छा कर सके.

गिल की कप्तानी में खेलना मजेदार रहा है, हमने 16 से कम आयु वर्ग के साथ खेला है. वह तब भी कप्तान की तरह रहे हैं जब वह कप्तान नहीं थे. तब भी मैदान पर काफी फ्रेंडली रहे”

अभिषेक शर्ना ने भी पोस्ट मैच के बाद कहा,

 ”हम आईपीएल में इस बारे में बात कर रहे थे, अगर हमें अपनी कैप मिलती है तो यह एक सपना सच होने जैसा होगा. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक साथ डेब्यू करेंगे. हमने इसके बारे में बहुत पहले बात की थी और यह हुआ.

मैं अपनी गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और प्रबंधन से समर्थन मिलना अच्छा है. हम सभी ने देखा और जब आप पाकिस्तान से खेलते हैं तो यह हमेशा खास होता है और इससे भी ज्यादा जब यह फाइनल (वर्ल्ड चैंपियनशिंप ऑफ लीजेंड्स 2024) होता है, मेरे गुरु युवराज सिंह को बधाई.”

यहां टीम इंडिया की जीत का VIDEO देखें.

 

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, शॉ-उमरान और भुवी की गंभीर ने कराई वापसी, तो शास्त्री के चेला बना कप्तान!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...