"अब तो आखिरी मैच में इनको..." 10 विकेट से जीतकर Shubman Gill के सिर चढ़ा घमंड, 5वें मैच से पहले जिम्बाब्वे को दी चेतावनी
"अब तो आखिरी मैच में इनको..." 10 विकेट से जीतकर Shubman Gill के सिर चढ़ा घमंड, 5वें मैच से पहले जिम्बाब्वे को दी चेतावनी

IND vs ZIM: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 सीरीज में मात दे दी है। अबतक सिर्फ 4 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत को 3 में जबरदस्त जीत मिली है। आज यानि 13 जुलाई को तो इस युवा टीम ने मेहमानों के छक्के छुड़ा दिए हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 153 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था जिसे बड़ी आसानी से भारत ने बिना कोई विकेट गंवाये 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। मुकाबले के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आखिरी मैच को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

Shubman Gill ने जीत के बाद दिया बयान

  • ये पहली बार है जब शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए हैं।
  • सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद युवा टीम इंडिया पर लाखों सवाल खड़े हो गए थे जिसका जवाब उन्होंने सीरीज खत्म होने से पहले ही अपने कब्जे में कर दिया है।
  • चौथे टी20 में भारत ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। जिसके कप्तान शुभमन (Shubman Gill) ने आखिरी मैच को लेकर भी हुंकार भर दी है। उन्होंने कहा,
  • हम पहले मैच में लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके थे, इसीलिए 10 विकेट जीतना अच्छा है। हालांकि काम पूरा नहीं हुआ है। ये महान टीम है, सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा है।
  • उम्मीद है कि हम 5वें मैच में भी ऐसे ही खेलेंगे। आखिरी मुकाबले में बदलाव को लेकर कोच के साथ चर्चा नहीं हुई है। अगर कोई बदलाव होता है तो हम आपको कल टॉस के समय बता देंगे।

जिम्बाब्वे ने बनाए थे 152 रन

  • बात की जाए मैच की तो टॉस हारने के बाद जब जिम्बाब्वे बल्लेबाजी करने के लिए आई तो सलामी जोड़ी ने इतिहास रच दिया।
  • वेस्ले मधेवेरे और तदीविनाशे मरुमानी ने 63 रन की साझेदारी कर डाली। ये जिम्बाब्वे की भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए इतिहास में पहली 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप थी।
  • लेकिन उनके लिए पूरे मैच में सिर्फ यही एक खुश होने का समय था, पावरप्ले खत्म हुआ तो मेहमानों की पारी की पावर भी मानो खत्म सी हो गई।
  • इसके बाद तो सिर्फ 33 रनों के अंतराल में 3 महत्वपूर्ण विकेट गिर चुके थे। मिडल ओवर में रवि बिश्नोई ने शिकंजा कसा तो वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा की फिरकी भी खूब काम आई।
  • इन सबके बीच कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके चलते जिम्बाब्वे 152 रन के संयुक्त स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाया।

गिल-जायसवाल का भौकाल

  • भारत की ओर से चौथे टी20 में वाकई में वर्ल्ड चैंपियंस वाला प्रदर्शन देखने को मिला है।
  • 153 रन के लक्ष्य को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की जोड़ी ने बौना साबित कर दिखाया।
  • मात्र 15.2 ओवर में टीम इंडिया ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। जायसवाल ने 53 गेंदों में 93 रन बनाए तो गिल ने भी 58 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्होंने 39 गेंद ली।
  • इससे पहले गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया था। खलील अहमद ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किये, तो पदार्पण कर रहे तुषार देशपांडे ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट झटका।

यह भी पढ़ेंIND vs SL दौरे होने से शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, हेड कोच ने अचानक सौंपा इस्तीफा, मच गई खलबली